आशा यूनियन का बिल्हौर ब्लॉक का सम्मेलन संपन्न, सुमन शुक्ला -अध्यक्ष व मीरा तिवारी सचिव चुनी गई

428
आशा यूनियन का बिल्हौर ब्लॉक का सम्मेलन संपन्न, सुमन शुक्ला -अध्यक्ष व मीरा तिवारी सचिव चुनी गई
आशाकर्मियों के सम्मेलन में बोलते हुए वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता वालेन्द्र कटियार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकत्री आशा यूनियन के कानपुर नगर के बिल्हौर ब्लॉक का सम्मेलन पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ। सम्मेलन सभा की अध्यक्षता संगिनी श्रीमती अनुरंजना वर्मा द्वारा की गई। सभा के मुख्य वक्ता थे उत्तर प्रदेश ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकत्री आशा यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री वालेंद्र कटियार। प्रदेश अध्यक्ष श्री वालेंद्र कटियार ने कहा कि आशा कर्मियों के समक्ष तमाम तरह की समस्याएं व्याप्त है।

प्रशासन उन को हल करने में पूरी तरह विफल साबित हुआ है। सरकार की नीतियां भी आशा कर्मियों, आशा संगिनियों एवं आम जनता की धुर विरोधी हैं। ऐसे वक्त में आशा कर्मियों, संगिनियों एवं आम जनता का संगठित होना बहुत ही जरूरी है। इसके सिवाय उनके सामने और कोई विकल्प नहीं है। सभा को सुमन शुक्ला, मीरा तिवारी, कृष्णा देवी, अमिता शर्मा, शन्नो चौरसिया, कल्पना कटियार, आदि ने भी संबोधित किया। अंत में एक 16 सदस्यीय ब्लॉक कमेटी का प्रस्ताव कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती अनुरंजना वर्मा ने रखा। जिसे सभा द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया।

बिल्हौर ब्लाक कमेटी इस प्रकार है- सुमन शुक्ला (अध्यक्ष), मीरा तिवारी (सचिव), ममता देवी (कोषाध्यक्ष), रामायण श्री, लाली, कृष्णा देवी, नन्ही कटियार, अमिता शर्मा, शन्नो चौरसिया, पुष्पा मिश्रा, कल्पना कटियार, मीरा मिश्रा, अनुरंजना वर्मा, पुष्पा पाल, किरन, एवं गीता कार्यकारिणी सदस्य।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here