इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में एक जनवरी से बदल रहा नियम, 10 हजार से अधिक जमा करने पर लगेगा इतना चार्ज..

320
1 जनवरी से खाताधारकों को एक तय सीमा से अधिक कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज देना पड़ेगा।

नई दिल्ली। लोगों के लिए 1 जनवरी, 2022 से बहुत कुछ बदलने जा रहा है। इसी क्रम में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( IPPB) ने पैसे निकालने और जमा करने के नियमों में बदलाव किया है। बताया गया कि 1 जनवरी से खाताधारकों को एक तय सीमा से अधिक कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज देना पड़ेगा।

महीने में चार बार​ कैश निकासी फ्री

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के मुताबिक बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर माह 4 बार कैश निकासी फ्री होगी। बताया गया कि इसके बाद हर निकासी पर 0.50 फीसदी चार्ज देना पड़ेगा। बताया गया कि यह कम से कम 25 रुपए रुपए होगा।

वहीं बेसिंग सेविंग्स अकाउंट पर पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। मिली जानकारी के मुताबिक बेसिक सेविंग अकाउंट के अतिरिक्त दूसरे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में 10 हजार रुपए तक जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा।

बताया गया कि 10 हजार के बाद 0.50 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा। यह न्यूनतम 25 रुपए प्रति लेनदेन होगा। वहीं बचत और चालू खातों में हर महीने 25 हजार रुपए तक की नकद निकासी मुफ्त होगी और उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 0.50 फीसदी चार्ज देना होगा।

कैश निकासी पर चार्ज को RBI की मंजूरी

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि RBI ने फ्री ट्रांजैक्शन के बाद कैश निकासी पर लगने वाले चार्ज को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। बैंक अभी ग्राहकों से 20 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन का चार्ज वसूलते हैं। इसमें टैक्स शामिल नहीं हैं। RBI के मुताबिक इंटरचेंज फीस ज्यादा होने के कारण लागत की भरपाई के लिए बैंक ग्राहकों से फ्री ट्रांजैक्शन के बाद,

लिए जाने वाले चार्ज में बढ़ोतरी कर सकेंगे। बताया गया​ कि फ्री ट्रांजैक्शन के बाद बैंक अपने ग्राहकों से प्रति ट्रांजैक्शन 20 के स्थान पर 21 रुपए ले सकेंगे। इसमें टैक्स शामिल नहीं हैं। यह नियम 1 जनवरी 2022 से लागू होगा। एटीएम से कैश निकासी पर लिए जाने वाले चार्ज में करीब 7 साल बाद बढ़ोतरी की गई है।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here