यूपी चुनाव 2022 : दिसंबर में पीएम मोदी समेत अन्य दलों की ताबड़तोड़ रैलियां, ये रहा शिड्यूल

400
यूपी चुनाव 2022 : दिसंबर में पीएम मोदी समेत अन्य दलों की ताबड़तोड़ रैलियां, ये रहा शिड्यूल

अवनीश पाण्डेय,लखनऊ: दिसंबर के ठंड के बीच भी सियासत की गरमाहट काफी तेज है। अब यूपी में राजनीतिक दलों की ताबड़तोड़ रैलियों का दौर शुरू हो चुका है। पीएम मोदी समेत अन्य दलों के नेताओं की रैलियों की भी जबरदस्त तैयारी चल रही है।

बता दें की यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीते दिनों से लगातार सियासी रैलियां हो रही हैं। लेकिन अब सभी दल विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए पूरे दमखम से उतर रहे हैं।  ऐसे में 18 से 28 दिसंबर तक रैलियों का घमासान होने वाला है।

भाजपा-कांग्रेस का कार्यक्रम तय, अखिलेश का कांग्रेस के गढ़ में इंट्री

बीजेपी की ओर से पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह BJP के मिशन 2022 को रफ्तार देंगे। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी खोई हुई जमीन तलाशने की कोशिश करेंगे तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रथ यात्रा लेकर कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में शुक्रवार से ही प्रवेश कर गए हैं। शनिवार को को भी अखिलेश रायबरेली में ही रैली करेंगे।

पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम

काशी-विश्वनाथ कारिडोर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी का बड़ा कार्यक्रम शाहजहांपुर में प्रस्तावित है।18 दिसंबर को पीएम मोदी  शाहजहांपुर आएंगे। वे यहां गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास के साथ ही कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।  इस मौके पर CM योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज मौजूद रहेंगे।21 दिसंबर को PM मोदी का कार्यक्रम प्रयागराज में होना है जहां महिला स्वावलम्बन से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे।23 दिसंबर को प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा है। वहीं, 28 दिसंबर को कानपुर मेट्रो उद्घाटन में भी पीएम का कार्यक्रम होना है।

भाजपा दिग्गजों की रैलियों का फिक्स शिड्यूल

28 दिसंबर को कानपुर में मेट्रो लोकार्पण का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। वहीं 19 दिसंबर से यूपी BJP की ओर से चुनावी अभियान के तहत रैलियों की शुरूआत की जा रही है। संगठन के लिहाज से यूपी के सभी 6 क्षेत्रों में कार्यक्रम निर्धारित किए गये हैं। गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, धर्मेन्द्र प्रधान, अनुराग ठाकुर समेत कई बड़े नेता चुनावी अभियान को रफ्तार देंगे। 23 दिसंबर को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।

राहुल-प्रियंका का अमेठी दौरा, वेस्ट यूपी में साथ होगें जयंत-अखिलेश

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी यूपी विधानसभा चुनाव के बहाने अपनी खोई हुई जमीन तलाशने में जुटी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी अमेठी में 18 दिसंबर को पदयात्रा में शामिल होंगे।  बताया जा रहा है कि लगभग ढाई साल के बाद राहुल गांधी अमेठी आ रहे हैं। तो वही पिछले कुछ महिनों से प्रियंका लगातार यूपी में दौरा कर रही हैं। शुक्रवार को भी उनका अमेठी मे कार्यक्रम रहा।

दूसरी ओर 2022 में सरकार बनाने का सपना संजोए एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रथयात्रा के जरिए माहौल बनाने के लिए कोशिश कर रहे हैं।  17 और 18 दिसंबर को अखिलेश यादव रायबरेली में विजय रथयात्रा के लिए निकल गए हैं।  वहीं, 23 दिसंबर को अलीगढ़ में SP और RLD की संयुक्त रैली है। अखिलेश यादव और जयंत चौधरी एक साथ होंगे। उधर, AIMIM चीफ असदउद्दीन ओवैसी भी मेरठ में 18 दिसंबर को जनसभा करेंगे।

2 जनवरी को यूपी में होगें केजरीवाल

2 जनवरी से अरविंद केजरीवाल के चुनावी महाअभियान की शुरुआत होगी। 2 जनवरी को लखनऊ में अरविंद केजरीवाल की महारैली भी होगी। जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल यूपी के अलग-अलग हिस्सों में जाएंगे। सपा से बात न बनने के बाद आम आदमी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपना प्रत्याशी लड़ाने की तैयारी कर रही है।

इसे भी पढ़ें..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here