नई दिल्ली। नियमों की अनदेखी करने के आरोप में ICICI बैंक व पंजाब नेशनल बैंक पर RBI ने लाखों का जुर्माना ठोंका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दो बड़े बैंकों पर जुर्माना लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक,
निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक ICICI बैंक पर 30 लाख रुपए और सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक पर 1.80 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। बताया गया कि यह पेनाल्टी सेविंग अकाउंट में कुछ नियमों को पूरा न करने को लेकर लगाई गई है।
मीडिया जानकारी के मुताबिक RBI ने इस मामले में पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया था और उसके बाद अब जुर्माना लगा दिया। RBI के मुताबिक सेविंग अकाउंट में कम से कम बैलेंस के मामले में लगाए गए चार्ज के मामले में नवंबर 2014 में कई सारे दिशा निर्देश जारी किए गए थे।
बताया गया कि इस मामले में कुछ निरीक्षण किए गए थे। जिसके बाद ICICI बैंक पर नियम पूरा न करने पर जुर्माना लगाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले रिजर्व बैंक ने कारण बताओ नोटिस जारी किया और पूछा कि क्यों न नियमों को पूरा न करने पर बैंक पर जुर्माना लगाया जाए।
बैंक का जवाब न मिलने पर और पर्सनल सुनवाई के बाद RBI ने 30 लाख रुपए का पेनाल्टी लगाने का फैसला किया।
पंजाब नेशनल बैंक पर लगाया 1.80 करोड़ का जुर्माना
वहीं दूसरी ओर पंजाब नेशनल बैंक के मामले में रेगुलेटरी कंप्लायंस को पूरा नहीं किया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक RBI ने कारण बताओ नोटिस जारी किया और पूछा कि क्यों न पेनाल्टी लगाई जाए। जिसके बाद बैंक पर 1.80 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
बताया गया कि इससे पहले पेटीएम पेमेंट बैंक पर भी एक करोड़ रुपए की पेनाल्टी हाल ही में लगाई गई थी।
इसे भी पढ़ें..