यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में शासन ने एसटीएफ से मांगा आरोपियों का रिकॉर्ड, संपत्ति जब्त की तैयारी

220
In the UPTET paper leak case, the government sought the records of the accused from the STF, preparations for confiscation of property
एसटीएफ से आरोपियों का रिकॉर्ड मांगा जा रहा है, ताकि उनकी संपत्ति की जानकारी जुटाई जा सके।

मेरठ। यूपीटीईटी के पेपर लीक होने के मामले में प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस विषय में प्रदेश सरकार ने एसटीएफ से एसटीएफ मेरठ ने पांच आरोपियों का रिकॉर्ड मांगा है, ताकि उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा सके।

मालूम हो कि एसटीएफ मेरठ ने रविवार को टीईटी की परीक्षा शुरू होने से पहले शामली से तीन आरोपी मनीष उर्फ मोनू, रवि उर्फ बंटी और धर्मेंद्र को दबोचा था। रवि ने पूछताछ में बड़ौत के छछरपुर गांव निवासी राहुल और अलीगढ़ के गौरव मलान का नाम पूछताछा में बताया था। एसटीएफ ने ही इन पांचों को गिरफ्तार किया। ये लोग शामली से ही जेल भेजे गए। इसके अलावा एसटीएफ की अलीगढ़, मथुरा में दबिश चल रही है। एसटीएफ का कहना है कि शिक्षक निर्दोष चौधरी को पुलिस ढूंढ रही है।

सख्त कार्रवाई की तैयारी

अब सरकार की तरफ से एसटीएफ से आरोपियों का रिकॉर्ड मांगा जा रहा है, ताकि उनकी संपत्ति की जानकारी जुटाई जा सके। बताया गया कि आरोपियों की संपत्ति पुलिस जब्त करने की तैयारी में है। इससे पहले भी ये लोग नकल कराने, सॉल्वर गैंग या अन्य अपराध में शामिल रहे हैं या नहीं, इसकी जानकारी शामली, बड़ौत, अलीगढ़ से जुटाई जा रही है।  सीओ एसटीएफ बृजेश सिंह का कहना है कि कई आरोपी के खिलाफ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। पांचों आरोपियों पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here