covid new variant omicron: कोविड के नए वेरिएंट की इन्ट्री के बाद सख्त हुए सीएम योगी, जारी किए निर्देश

270
covid new variant omicron: CM Yogi became strict after the entry of new variants of covid, issued instructions
देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि होने पर उत्‍तर प्रदेश सरकार ने सीमाओं पर चाक चौबंद की व्‍यवस्‍था को बढ़ा दिया गया है

अवनीश पाण्डेय, लखनऊ: देश में कोविड के नए वेरिएंट की इंट्री के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए है. ओमिक्रान नाम के इस नए वेरिएंट से बीते दिनों से कई देश प्रभावित है एक रिपोर्ट के मुताबिक ओमिक्रान के प्रभाव में आने के बाद करीब 800 यात्री बाहरी देशों से भारत आए हैं जिनमें से 200 लखनऊ पहुंचे हैं. सरकार इनकी  जांच के लिए पूरी डेटा खंगाल रही हैं.

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि होने पर उत्‍तर प्रदेश सरकार ने सीमाओं पर चाक चौबंद की व्‍यवस्‍था को बढ़ा दिया गया है. सीएम ने प्रदेश में अधिकारियों को सर्तकता बरतने के साथ ही सभी यात्रियों की जांच के निर्देश दिए हैं. कोरोना प्रबंधन में अव्‍वल रहने वाली उत्‍तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कोरोना की पहली लहर में कम समय में जांच की रफ्तार को बढ़ाया था जिसके बाद यूपी प्रतिदिन ढाई लाख से अधिक आरटीपीआर जांच करने में सक्षम है. ऐसे में नए वैरिएंट को ध्‍यान में रखते हुए भविष्‍य में जीनोम सीक्वेंसी की रफ्तार को बढ़ाने में भी यूपी में सक्षम है.

नए वेरिएंट के जांच के लिए सरकार के प्रबंध

सीएम ने पीजीआई, केजीएमयू में जीनोम परीक्षण को तेज करने के आदेश दिए हैं प्रदेश में बीएचयू, सीडीआरआई,आईजीआईबी, राम मनोहर लोहिया संस्‍थान, एनबीआरआई में नए वैरिएंट की जांच जरूरत पड़ने पर की जा सकती है.

बता दें कि राजधानी लखनऊ के एनबीआरआई में कोरोना की पहली लहर के बाद ही नए वैरिएंट की जांच शुरू की थी. जिसमें 45 सैंपल जांचे गये थे. संभावित तीसरी लहर को देखते बीएचयू, केजीएमयू, सीडीआरआई व आईजीआईबी में नए वैरिएंट के जीनोम परीक्षण की प्रक्रिया की जा सकती है जिससे जांच प्रक्रिया प्रदेश में रफ्तार पकड़ेगी. साथ ही बीएसएल-2 आरटीपीसीआर प्रयोगशालाओं का संचालन भी किया जा रहा है

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here