वार्डविज़र्ड ने नवम्बर में बेचे 3290 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन

251
Wardwizard sold 3290 electric two wheelers in November
त्योहारों में मांग बढ़ने और कारोबारी गतिविधियों के सामान्य होने के साथ, कंपनी ने 3290 इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकलें बेचीं।

लखनऊ बिजनेस डेस्क। देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के अग्रणी निर्माता वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड (बीएसई कोडः 538970) ने सेल्स में लगातार बढ़ोतरी के रूझान जारी रखते हुए एक और उपलब्धि हासिल की है। ब्राण्ड ‘जाॅय ई-बाईक’ के तहत विपणन करते हुए हुए इस ईवी निर्माता ने नवम्बर 2021 में अब तक की अधिकतम मासिक सेल्स दर्ज की है।

लो-स्पीड माॅडल्स को अच्छा रिस्पांस मिला

त्योहारों में मांग बढ़ने और कारोबारी गतिविधियों के सामान्य होने के साथ, कंपनी ने 3290 इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकलें बेचीं। इस दृष्टि से कंपनी ने नवम्बर 2020 की तुलना में 1190 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जब 255 युनिट्स बेची गई थीं। कंपनी के लो-स्पीड माॅडल्स को शहरी एवं अर्द्ध शहरी केन्द्रों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

अप्रैल 2021- नवम्बर 2021 के बीच पहले से 13,516 युनिट्स बेची जा चुकी हैं, इस तरह पिछले साल की समान अवधि (अप्रैल 2020 – नवम्बर 2020) की तुलना में कंपनी ने 590 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जब कुल 1957 युनिट्स बेची गई थीं।

सेल्स के ऐतिहासिक आंकड़ों पर बात करते हुए श्रीमति शीतल भालेराव, चीफ़ आपरेशन्स आफिसर, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा, ‘‘त्योहारों के दौरान हमें अपनी सभी डीलरशिप्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, पिछले साल की तुलना में ज़्यादा बुकिंग्स और ज़्यादा इन्क्वायरीज़ की जा रही हैं। हमारे नेटवर्क के विस्तार और कंपनी स्वामित्व के आउटलेट्स की शुरूआत के साथ, हमें नए बाज़ारों के उपभोक्ताओं से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। हरित परिवहन के बारे में बढ़ती जागरुकता और इस दिशा में उपभोक्ताओं के बढ़ते झुकाव को देखते हुए, हमें विश्वास है कि आने वाले महीनों में हम सेल्स के अच्छे आंकडे दर्ज करेंगे।’’

इसे भी पढ़ें..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here