पूनम पंडित को यूपी कांग्रेस में मिली ये जिम्मेदारी, किसान आन्दोलन में यूं निभाई थी सक्रिय भूमिका

272
अंतर्राष्ट्रीय शूटर प्रतियोगिता में भाग ले चुकी पूनम पांडे को उत्तर प्रदेश कांग्रेस का मीडिया पैनल लिस्ट बनाया गया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक और प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया की अंतर्राष्ट्रीय शूटर प्रतियोगिता में भाग ले चुकी पूनम पांडे को उत्तर प्रदेश कांग्रेस का मीडिया पैनल लिस्ट बनाया गया है। वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता रहे डॉ आशीष दीक्षित को भी मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त किया गया है।

बताया गया कि मीडिया चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए उपरोक्त दोनों सदस्यों से कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के विचारों को जनता के बीच में पहुंचाने और जन आवाज को सशक्त करने की अपेक्षा की है।

अंशू अवस्थी ने बताया कि पूनम पंडित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने के साथ-साथ किसान आंदोलन में भी सक्रिय रही हैं और काफी सक्रियता से किसानों के साथ खड़े होकर जन आवाज को ऊंचा करने का काम किया। वहीं डॉ. आशीष दीक्षित लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता रहे हैं और वर्तमान समय से पहले भी मीडिया विभाग में रह चुके हैं।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here