येस बैंक ने अमेजन पे और एडब्ल्यूएस के साथ किया समझौता

266
Yes Bank ties up with Amazon Pay and AWS
अमेजन पे और एडब्ल्यूएस के साथ गठजोड़ यूपीआई भुगतान में मार्केट लीडर्स के बीच येस बैंक के लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

मुंबई-बिजनेस समाचार। येस बैंक ने यूपीआई लेनदेन सुविधा के माध्यम से ग्राहकों को तत्काल रीयल-टाइम भुगतान प्रणाली की पेशकश करने के लिए अमेजन पे और अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) के साथ अपने सहयोग की घोषणा की है।यूपीआई येस बैंक के डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म के माध्यम से इंटर-बैंक पीयर-टू-पीयर और पर्सन-टू-मर्चेंट लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है, और इस तरह येस बैंक की डिजिटल बैंकिंग संबंधी ऑफरिंग का विस्तार होता है। इस साझेदारी के बाद अमेजन पे / लंचस हैंडल के साथ यूपीआई आईडी जारी कर सकेगा, जिससे ग्राहक सुरक्षित, तेज़ और सुविधाजनक भुगतान कर सकते हैं।

येस बैंक को होगा फायदा

अमेजन पे और एडब्ल्यूएस के साथ गठजोड़ यूपीआई भुगतान में मार्केट लीडर्स के बीच येस बैंक के लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। वित्त वर्ष 2020-21 में, येस बैंक ने यूपीआई इकोसिस्टम में वॉल्यूम के हिसाब से लगभग 40 प्रतिशत और यूपीआई मर्चेंट एक्वायरिंग बिज़नेस में वॉल्यूम के हिसाब से लगभग 30 फीसदी मार्केट शेयर दर्ज किया। मल्टी-बैंक मॉडल के आधार पर की गई इस साझेदारी के आधार पर येस बैंक अब अमेज़ॅन पे प्लेटफॉर्म के माध्यम से मर्चेन्ट्स को अपने साथ जोड़ सकता है और इस तरह यूपीआई मर्चेंट बिजनेस सेगमेंट में बैंक की उपस्थिति को और बढ़ा सकता है।

येस बैंक ने त्योहारों या एनुअल सेल जैसी उछाल की अवधि के दौरान देखे गए लेनदेन के हाई ट्रैफिक को बेहतर ढंग से संभालने के लिए एक क्लाउड-नेटिव यूपीआई प्रोसेसिंग प्लेटफॉर्म विकसित किया है। बैंक एडब्ल्यूएस पर अपने यूपीआई प्रोसेसिंग प्लेटफॉर्म की मेजबानी कर रहा है। एडब्ल्यूएस का साथ मिलने से बैंक यूपीआई वॉल्यूम में जबरदस्त वृद्धि को अब और अधिक बेहतर तरीके से संभाल सकेगा।

डिजिटल लेनदेन का माहौल बनेगा

इस नई साझेदारी का स्वागत करते हुए येस बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा, ‘‘येस बैंक का हमेशा यह प्रयास रहा है कि अपने ग्राहकों के लिए भुगतान संबंधी प्रक्रिया को लगातार सरल बनाकर उन्हें अधिक आसानी और सुविधा प्रदान की जाए। इसी सिलसिले में येस बैंक अमेज़ॅन पे और एडब्ल्यूएस के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करते हुए प्रसन्नता का अनुभव कर रहा है।

इस सहयोग के साथ, हम अपने ग्राहकों को यूपीआई-आधारित भुगतानों के माध्यम से खरीदारी और पीयर-टू-पीयर लेनदेन की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए अधिक नियंत्रण और विकल्प प्रदान करने में सक्षम होंगे। साथ ही उन्हें और अधिक फ्लेक्सिबल सुविधा भी मिलेगी। जैसा कि हम देख रहे हैं कि हमारा देश नकद के स्थान पर डिजिटल लेनदेन के माहौल को तेजी से स्वीकार कर रहा है। ऐसे दौर में इस साझेदारी के बाद बैंक अपने ग्राहकों की उभरती भुगतान प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से पूरा कर सकेगा और उन्हें एक बेहतर और सहज भुगतान अनुभव प्रदान कर सकेगा।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here