प्रीतिभोज खाने गए किशोर को हर्ष फायरिंग में लगी गोली, मचा हड़कंप

539
The teenager who went to the dinner party got shot in the joy firing, there was a stir
र्ष फायरिंग के चलते निमंत्रण खाने गया किशोर समारोह में लाइसेंसी बन्दूक से चली गोली लगने से घायल हो गया।

अयोध्या। सरकार ने भले ही हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध लगा रखा हो,लेकिन शान के लिए शस्त्र लाइसेंस लेने वाले लोग समय-समय पर हर्ष फायरिंग करके अपना रूतबा दिखाते रखते है। कुछ ऐसा ही मामलाअयोध्या जिले के रामपुर भगन पुलिस चौकी क्षेत्र के परसावा महोला गांव में सामने आया। यहां हरीपुर गांव में राम सकल वर्मा के घर बेटे की शादी के बाद आयोजित प्रीत भोज में हुई हर्ष फायरिंग के चलते निमंत्रण खाने गया किशोर समारोह में लाइसेंसी बन्दूक से चली गोली लगने से घायल हो गया।

युवक को गोली लगते ही प्रीति भोज के दौरान हड़कंप मच गया। हर्ष फायरिगं की सूचना घायल किशोर के पिता ने रात में ही एसप को दी तो कप्तान के हस्तक्षेप के बाद आसपास थानों की पुलिस हरकत में आ गयी और देखते ही देखते बड़ी संख्या में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि हर्ष फायरिंग करने वाला आरोपित नशे में था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किशोर को इलाज को पुलिस वाहन से तारुन सीएचसी लाकर भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है और हालत स्थिर बताई जा रही है। दूल्हे के फूफ़ा माता प्रसाद वर्मा, व उनके लाइसेंसी बंदूकधारी दोस्त वेद प्रकाश दुबे निवासी ग्राम अहिरौला थाना हैदरगंज सहित दूल्हे के पिता को पूछताछ हेतु पुलिस ने हिरासत में लिया है।

मुकदमा दर्ज करने की प्रकिया चल रही है

घायल किशोर के पिता ने उपरोक्त दोनों लोगो के अलावा नाहरपुर के सुनील कुमार व महोला निवासी जय प्रकाश वर्मा उर्फ भोंदू को घटना की वजह माना मा रहा है। चारो लोगों के विरुद्ध पुलिस में शिकायत करने की बात किशोर के पिता दीपक कुमार निषाद ने की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर सतेंद्र भूषण त्रिपाठी पूछताछ को हिरासत में लिए गये लोगो की भूमिका की जांच व कानून व्यवस्था तथा अमन चैन बनाये रखने को गांव की निगहबानी कर रहे हैं। हर्ष फायरिंग की नौटंकी के बाद जश्न मनाने को दूल्हे के घर आई नौटंकी संगीत पार्टी पुलिस का एक्शन देख मौके से सामान लाद नौ दो ग्यारह हो गयी।चौकी प्रभारी रामपुर भगन बृजेन्द्र पाल ने बताया कि प्रकरण में पीड़ित की ओर से दिये गये शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की प्रकिया चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here