आजमगढ़ में शिक्षिका ने पति को अय्याशी के लिए नहीं दिए पैसे तो पांच बच्चों की अम्मा को दिया तलाक

477
In Azamgarh, the teacher did not give money to her husband for debauchery, then divorced the mother of five children
पीड़िता बिलकिस बानो कप्तानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसका निकाह पवई थाना के हाजीपुर गोधना में इरफान से हुआ था।

आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ जिले से एक ट्रिपल तलाक का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसने अपनी सैलरी का पैसा पति को नहीं दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत एसपी अनुराग आर्य से की है।

महिला आरोप है कि पति ने दूसरा निकाह भी कर लिया है। आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता का निकाह 1990 में हुआ था। उसके 4 बेटियां और 1 बेटा है।

पीड़िता बिलकिस बानो कप्तानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसका निकाह पवई थाना के हाजीपुर गोधना में इरफान से हुआ था। पीड़िता एक मदरसा में एडहाक टीचर है। वहां से मिली सैलरी से वह अपने बच्चों की परवरिश करती है। महिला ने बताया कि पति उससे पूरी सैलरी मांगता था। इसके अलावा मारपीट भी करता था। इससे उसके सिर पर चोट भी लगी है। जिसका इलाज चल रहा है।

पैसे के लिए दिया तीन तलाक

पीड़िता ने कहा कि कुछ दिन पहले पति, सास, ससुर ने 5 लाख रुपए की डिमांड की। रुपए न होने पर उसने इनकार कर दिया। इस पर इरफान ने तीन तलाक दे दिया। साथ ही कहा कि आज से उसका कोई संबंध नहीं है। इसके बाद उससे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।

इस बारे में SP अनुराग आर्य का कहना है कि महिला के तीन तलाक का मामला सामने आया है। इसकी जांच CO फूलपुर को सौंपी गई है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं तलाक दिए जाने से महिला के साथ ही उसके पांचों बच्चे काफी तनाव से गुजर रहे है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here