बीएसएनएल के वीआईपी नंबर के लिए लगी 2 लाख चालीस हजार की बोली, ​जानिए किसने खरीदा

260
Farrukhabad: 2 lakh forty thousand bid for BSNL VIP number, know who bought it
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक आलोक मिश्रा ने बताया कि तनुज डुडेजा को वीआइपी नंबर रखने का शौक है।

फर्रुखाबाद। जहां एक तरफ लोग प्राइवेट दूरसंचार की आर्कषक योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उसी का नंबर चला रहे है। वहीं अभी भी सरकारी उपक्रम बीएसएनएल क्रेज अभी नहीं घटा है, इस खबर को पढ़कर शायद आप भी यहीं कहेंगे। बीएसएनएल से वीआईपी मोबाइल नंबर लेने का चलने अभी कम नहीं हो रहा है। वीआईपी के लिए बकायदा बोली लगती है, जो उपभोक्ता सबसे ज्यादा बोली लगाता है वह नंबर उसका हो जाता है। कुछ ऐसे ही बोली कल फर्रूखाबाद में एक वीआईपी नंबर के लिए लगाई गई, आपकों बता दें कि इस नंबर की बोली बीस हजार से शुरू होकर 2.40 लाख तक पहुंची और इस नंबर को एक आलू व्यापारी ने लगाई।

बीएसएनएल के आनलाइन पोर्टल पर 8887000000 नंबर बोली के लिए उपलब्ध था। एक सप्ताह से इस नंबर के लिए बोली लगाई जा रही थी। 20 हजार रुपये से शुरू हुई बोली दो लाख के ऊपर जा पहुंची। राजस्थान के कोटा जिले के आलू व्यवसायी तनुज डुडेजा ने इस नंबर के लिए सबसे अधिक बोली 2.40 लाख रुपये लगाई।

शनिवार को वह फर्रुखाबाद के बीएसएनएल आफिस में मोबाइल नंबर लेने पहुंचे। बीएसएनएल आफिस में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक आलोक मिश्रा ने बताया कि तनुज डुडेजा को वीआइपी नंबर रखने का शौक है। इससे पहले भी वह एक नंबर ले जा चुके हैं, जिसको एक लाख रुपये से अधिक कीमत में खरीदा था।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here