लखनऊ-बिजनेस डेस्क। भारतीय स्मार्टफोन ब्राण्ड लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने पहले भारतीय 5 जी स्मार्टफोन- अग्नि को लॉन्च किया। यह सुपर स्मार्टफोन मीडियोटेक के नए चिपसेट- डाइमेंसिटी 810 से पावर्ड है। पावर पैक्ड चिपसैट, 2.4 की अधिकमतम क्लोक स्पीड के साथ यह बिजली जैसी फास्ट स्पीड देता है और यूजर एक साथ मल्टीपल ऐप्लीकेशन्स, गेम्स एवं टास्क कर सकता है।
लावा अग्नि 5 जी 8 जीबी रैम के साथ आता है जो हाई स्पीड के साथ यूज़र को शानदार अनुभव देता है। नए युनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज स्टैण्डर्ड पर आधारित 128 जीबी रोम के साथ आप अपने महत्वपूर्ण डोक्यूमेन्ट्स एवं पिक्चर्स को स्टोर कर सकते हैं। फायरी ब्लू मैट फिनिश की फिंगरप्रिन्ट रेज़िस्टेन्ट बॉडी के बीच क्वैड कैमरा बेहद खूबसूरत दिखाई देता है।
10 इन-बिल्ट कैमरा
64 एमपी प्राइमरी कैमरा, 5 एमपी वाईड एंगल कैमरा, 2 एमपी डेप्थ कैमरा एवं 2 एमपी कैमरा, फोटोग्राफी का शानदार अनुभव प्रदान करते हैं। फोन के 16 एमपी फ्रन्ट कैमरा के साथ आप बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं। फोन 10 इन-बिल्ट कैमरा मोड्स जैसे अल्ट्रा एचडी, अल्ट्रा वाईड, सुपर नाईट, प्रो मोड, एआई मोड आदि के साथ आता है। लावा अग्नि 5 जी 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी और 30ॅ सुपरफास्ट चार्जर के साथ आता है, जिससे आपका फोन 90 मिनट से भी कम समय में पूरा चार्ज हो जाएगा।
अग्नि 5 जी 6एनएम चिपसेट के साथ बैटरी कन्ज़प्शन को ऑप्टीमाइज़ करता है, जिससे पावर की खपत कम होती है। फोन में बैटरी सेवर मोड भी है, जिससे लो बैटरी या एमरजेन्सी की स्थिति में भी आपका फोन लम्बे समय तक चलता रहेगा। लॉन्च के अवसर पर सुनील रैना, प्रेज़ीडेन्ट एवं बिज़नेस हैड, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने कहा, ‘‘अग्नि 5 जी भारत के लिए फायर पावर की तरह है। एक फोन जो सही मायनों में भारत का प्रतिनिधित्व करता है और बताता है कि भारतीय लोग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में क्या हासिल कर सकते हैं।
सिंगल चिप प्लेटफॉर्म
अपने शानदार फीचर्स के साथ यह विश्वस्तरीय स्मार्टफोन उद्योग के लिए नए मार्ग प्रशस्त करेगा। मीडियाटेक का भारतीय स्मार्टफोन ब्राण्ड लावा के साथ पुराना नाता रहा है। लावा अग्नि 5 जी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810, फुली इंटीग्रेटेड 5 जी मोडेम से युक्त सिंगल चिप प्लेटफॉर्म और एक्सक्लुज़िव मीडियाटेक 5 जी अल्ट्रासेव टेक्नोलॉजीज़ से पावर्ड है जो मेनस्ट्रीम 5 जी स्मार्टफोन का पावरफुल अनुभव प्रदान करेगा।
यह चिप स्मार्टफोन के 64 एमपी कैमरा को सपोर्ट करती है जो एआई-कलर और एआई-बोकेह एन्हान्समेन्ट के साथ शानदार तस्वीरें, वीडियो एवं स्ट्रीमिंग को कैद कर लेता है। नया 5 जी स्मार्टफोन विभिन्न सेगमेन्ट्स को डिसरप्टिव एवं आधुनिक तकनीक का अनुभव प्रदान करेगा।’’ अंकु जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, मीडियाटेक इंडिया ने कहा। ‘‘यह साझेदारी मेक इन इंडिया तथा भारत में आधुनिक उत्पादों के विकास में हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है
इसे भी पढ़ें..
- प्रेमिका के साथ रंगरलिया मना रहे पति को पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा, फिर जमकर हुई लड़ाई
- लापरवाही: भोपाल के Hamidia अस्पताल में आग लगने से चार बच्चों की मौत,सीएम ने दिया जांच का आदेश
- आधार पर 13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,965 करोड़ रुपए पर पहुंचा मुथूट ग्रुप
- यहां गधों को मिलती है कीमत: 10 लाख में ‘शाहरुख’ तो 7 लाख में बिका ‘सलमान’, जानिए गधा मेला के बारे में