अमरोहा: प्यार में नाकाम होने पर प्रेमी जोड़े ने दी जान देने की कोशिश प्रेमी की मौत, प्रेमिका गंभीर

261
Amroha: Lover couple tried to commit suicide after failing in love, lover's death, girlfriend serious
वहीं मृतक प्रेमी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अमरोहा। यूपी के अमरोहा जिले के कैलसा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर एक प्रेमी जोड़े ने देने की कोशिश की।

इस दौरान ट्रेन से कट कर प्रेमी की तो मौत हो गई, जबकि प्रेमिका की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में प्रेमिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं मृतक प्रेमी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पंजाब के रहने वाले है प्रेमी जोड़ा

अमरोहा देहात थानाध्यक्ष सुनील कुमार मलिक ने बताया कि युवक के पास से मिले मोबाइल नंबर से दोनों की शिनाख्त हो गई। युवक का नाम आकाशदीप है।

यह पंजाब के फरीदकोट जिले के शिरसारी गांव का रहने वाला है, जबकि युवती का नाम प्रभजोत कौर है। यह भी फरीदकोट के कोट सुखिया गांव की रहने वाली है। माना जाता है कि दोनों प्रेम में नाकाम होने पर दोनों ने जान देने की कोशिश की।

थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक आकाशदीप हरियाणा में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। ऐसा लग रहा है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे। किसी बात से परेशान होकर दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की, जिसमें आकाशदीप की मौत हो गई, जबकि प्रभजोत कौर की हालत गंभीर है। प्रभजोत कौर को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here