दीपोत्सव: सीएम योगी बोले- 31 साल पहले भक्तों पर गोलियां चली थीं, अगली कारसेवा में फूल बरसेंगे

394
Deepotsav: CM Yogi said - 31 years ago, there were bullets on the devotees, flowers will be showered in the next karseva
सीएम ने कहा कि दीपोत्सव और श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

अयोध्या। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में आज भव्य दीपावली मनाई जा रही है। साढ़े सात लाख दीपों से अयोध्या नगरी जगमग हो उठी। दुनियाभर से लोग दीपावली मनाने अयोध्या पहुंचें है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्री अयोध्या में मौजूद हैं। इसके पहले नगर के साकेत पीजी कॉलेज से राम राज्याभिषेक शोभायात्रा जय श्रीराम के उद्घोष और शंखनाद के साथ रवाना हुई। जिसमें भारत की लोक संस्कृति के अलग-अलग रंग देखने को मिले। शोभयात्रा को उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने रामभक्तों की आस्था को नमन किया और पिछली सरकारों पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए उन्हें निशाने पर लिया।

मंदिर निर्माण जनमानस की आस्था की जीत

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पूरी दुनिया कहती थी कि यह काम असंभव है लेकिन सभी अवरोधों को खत्म करते हुए राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य बिना रुकावट चल रहा है। यह भारत के लोकतंत्र की ताकत है, यहां के जनमानस की आस्था की शक्ति है। उन्होंने कहा कि असंभव कार्य संभव हुआ है।

सीएम ने कहा कि दीपोत्सव और श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मेरा सौभाग्य है कि मैं इनमें सक्रिय सहयोग दे पा रहा हूं। योगी ने कहा कि प्रभु स्वयं तय करते हैं कि किस भूमिका में किसे काम करना है। सब प्रभु की लीला है।

15 करोड़ लोगों को होली तक मिलेगा मुफ्त राशन

वहीं सीएम अयोध्या में एक प्रमुख एलान भी किया। उन्होंने कहा कि आज एक पवित्र अवसर है और राम राज्य के स्वप्न को पूरा करने के लिए हम मुफ्त राशन योजना (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना) का होली तक विस्तार कर रहे हैं। अंत्योदय कार्ड धारकों को अब दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च में 35 किलो मुफ्त राशन वितरित किया जाएगा। इसमें चावल और गेहूं के साथ-साथ दाल, चीनी, नमक और तेल भी दिया जाएगा। इस योजना के तहत 15 करोड़ लोगों को होली तक मुफ्त राशन वितरित किया जाएगा।

दीपोत्सव को लेकर सीएम ने कहा कि पांच साल पहले जब अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम की चर्चा शुरू हुई थी तब हमारी सरकार ने तय किया था कि अयोध्या को उसकी नई पहचान दीपोत्सव कार्यक्रम के जरिए दिलवानी है। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि साल 2017, 2018 और 2019 में नारा गूंज रहा था कि ‘योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो’ और मैं तब भी यही कह रहा था कि इसके लिए आधारशिला तैयार की जा रही है।आज यह नजारा देखकर विश्व के कोने कोने में बैठा रामभक्त खुश हो रहा होगा, जो प्रभु का इतना भव्य मंदिर बन रहा है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here