लखनऊ- बिजनेस डेस्क। वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में रु.1,051 करोड़ का निवल लाभ हुआ जो वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही में रु. 526 करोड़ था। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 99.89 प्रतिशत की उछाल है। क्रमिक आधार पर शुद्ध लाभ में 45.97% का सुधार हुआ जो रु.720 करोड़ था।
वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही के लिए परिचालन लाभ रु.2,678 करोड़ रहा है। वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही के निवल ब्याज आय (एनआईआई) रु.3,523 करोड़ रही है। क्रमिक आधार पर इसमें 12.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जो वित्त वर्ष 22 की प्रथम तिमाही में रु.3,144 करोड़ थी। वर्ष-दर-वर्ष आधार पर गैर ब्याज आय में 58.71प्रतिशत वृद्धि हुई तथा यह वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में रु.2,136 करोड़ रही जो वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही में रु.1,346 करोड़ थी।
वित्त वर्ष 22 की प्रथम छमाही के लिए निवल लाभ में वर्ष दर वर्ष आधार पर 29.33 प्रतिशत का सुधार हुआ है तथा यह वित्त वर्ष 21 की प्रथम छमाही के लिए रु 1,369 करोड़ के विरुद्ध वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में रु 1,771 करोड़ के स्तर पर रहा है। वित्त वर्ष 22 की प्रथम छमाही के लिए परिचालन लाभ रु.5,427 करोड़ रहा है। वित्त वर्ष 22 की प्रथम छमाही के लिए निवल ब्याज आय (एन.आई.आई) रु.6,668 करोड़ रही है। वर्ष-दर-वर्ष आधार पर गैर ब्याज आय में 43.03 प्रतिशत वृद्धि हुई तथा यह वित्त वर्ष 22 की प्रथम छमाही में रु.4,456 करोड़ रही है।
इसे भी पढ़ें..