लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले वे जनप्रतिनिधि जिन्हें अपने दल से टिकट नहीं मिलने की उम्मीद है घर बदलने में जुटे है। ऐसे में बसपा के 6 बागी विधायकों के साथ एक बीजेपी के विधायक ने SP की सदस्यता ली। एक साथ सात मौजूदा विधायकों के सपा में शामिल होने से प्रदेश की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है।
खबर आ रही है कि अगले कुछ दिनों में भाजपा और बसपा के एक दर्जन से ज्यादा विधायक सपाई हो सकते है। SP
में आने वाले विधायक पूर्वांचल, अवध और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से संबंध रखते हैं। इनमें से कुछ विधायक तो ऐसे भी हैं जो तीन सप्ताह पहले दिल्ली में एक पूर्वांचल के सांसद से भी मुलाकात कर चुके हैं। उसके बाद से सभी विधायकों ने SP
के नेताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में बात बनते ही यह लोग समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाएंगे।
SPने बनाई यह रणनीति
मालूम हो कि इस बार भाजपा ने उन विधायकों का टिकट काटने का आदेश दे रखा है जिनकी परफारमेंस अच्छी नहीं है। ऐसे में सपा की कोशिश है कि ऐसे विधायकों को अपने पाले में लाकर आसानी से खेला किया जा सकता है। एक टीवी के इंटरव्यू के दौरान अखिलेश यादव ने इस बात का खुलासा भी किया था, इसी के आधार पर अखिलेश ने अपने ‘तीन सौ’ पार वाली गणित भी बताई थी। इसीलिए कुछ विधायक अपना नया ठिकाना तलाश कर रहे हैं. ऐसे में सपा नेता भी लगातार उन लोगों की पहचान करने और साथ लाने मे लगे हैं, जिनकी टिकट कटने की संभावना है अथवा जो पार्टी से असंतुष्टि है।
घर बदलने वालों ने बताई वजह
भाजपा और बसपा में खुद को असहज महसूस करने वाले कई विधायक और कई नेता कहते हैं कि उनके पास कोई विकल्प नहीं है, इन नेताओं का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी में उनकी सुनी नहीं जा रही है। जब आपने क्षेत्र की जनता की आवाज ऊपर तक पहुंचाने की कोशिश करते थे तो उनको दरकिनार कर दिया जाता था। इन विधायकों का कहना है कि विधानसभा के चुनाव में वह अपनी जनता के पास किस मुंह से जाएंगे, क्योंकि उनकी समस्याओं का समाधान तो हुआ ही नहीं। ऐसे में उनके पास दूसरी पार्टी में जाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने बताया कि उनके साथ कई और विधायक भी ऐसे हैं जो खुद को पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं, हालांकि उनका कहना है कि पिछले सप्ताह भारतीय जनता पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने उनकी समस्या जरूर सुनी थी लेकिन उससे सहमत नहीं है, इसी तरीके से बहुजन समाज पार्टी के एक विधायक ने बताया कि उनके कई नेता पार्टी छोड़कर SPज्वाइन कर चुके हैं, इसलिए वह भी अगर सब कुछ ठीक रहा तो पार्टी छोड़ देंगे।
बसपा के 6 और बीजेपी के 1 विधायक sp में शामिल
बसपा विधानमंडल दल के पूर्व अध्यक्ष लालजी वर्मा और संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर समेत बसपा के 6 विधायको ने बीते एक दिन पूर्व SPकी सदस्यता ली, इन्हीं के साथ बीजेपी के बागी विधायक राकेश राठौर ने भी सपा ज्वाइन की है।
इसे भी पढ़ें..