जौनपुर। जौनपुर के मड़ियाहूं तहसील में पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया। विस्फोट में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के मकान हिल गए,वहीं करीब एक किलोमीटर के दायरे में धुआं छा गया। जिस बिल्डिंग में धमाका हुआ, वह पूरी तरह से धाराशायी हो गई। बताया जा रहा है कि मकान के मलबे में कई लोगों के दबें होने की संभावना है, वहीं पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
जौनपुर में मड़ियाहूं क्षेत्र के भंडरिया टोला में ये पटाखा फैक्ट्री स्थित थी। फैक्ट्री में दीवाली के चलते पटाखा बनाने का काम चल रहा था, शनिवार को अचानक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, धमाका होते ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई। चारों तरफ धुआं का गुबार छा गया, जोरदार धमाके के चलते फैक्ट्री की बिल्डिंग मलबे में बदल गई। इसकी वजह से फैक्ट्री में काम कर रहे कई मजदूर दब गए, अब तक गंभीर रूप से छह घायल मजदूरों को निकाला जा चुका है जबकि अभी कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस राहत बचाव कार्य के साथ इस बात की भी जांच कर रही है कि पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस था या फिर बिना लाइसेंस के ही पटाखे बनाए जा रहे थे, ज्यादातर देखा गया है कि दीवाली के मौके पर इस कारोबार से जुड़े लोग बिना लाइसेंस के ही अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम शुरू कर देते हैं। पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं करती है। जब कोई बड़ी घटना घटती है तब पुलिस को भी कार्रवाई की याद आती है, फिर सब भूल जाते है।