लखनऊ के एकाना स्टेडियम में वी 5G Live

V5G went live at Ekana Stadium in Lucknow

वी की 5G सर्विसेज़ मैच के दिन आपको बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार हैं।

लखनऊ। देश भर में टी20 क्रिकेट का जोश अपने चरम पर है, इस बीच वी लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लेकर आए हैं अपनी 5G सर्विसेज़। अब लखनऊ के क्रिकेट प्रशंसक अल्ट्रा-फास्ट स्पीड पर लाईव क्रिकेट के रोमांच का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इस पहल के साथ वी ने स्टेडियम में सहज 5G Liveकनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए अपने नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बना लिया है।एकाना स्टेडियम में लाईव एक्शन के लिए इकट्ठा हुए हज़ारों दर्शकों को हाई-स्पीड कनेक्टिविटी का अनुभव प्रदान करने के लिए वी ने अतिरिक्त 5G नेटवर्क साईट्स तैनात की हैं तथा बीटीएस और मैसिव एमटीएमओ जैसे तकनीकों के साथ अपने नेटवर्क को मजबूत बनाया है।

दर्शकों को सर्वश्रेष्ठ डिजिटल अनुभव प्रदान करने के लिए नेटवर्क में विस्तार किया गया है, ताकि वे भीड़-भाड़ से भरे स्टेडियम में तेज़ और भरोसेमंद कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकें। आप लाईव-स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं, रील्स अपलोड करना चाहते हैं या अपने दोस्तों के साथ जुड़े रहना चाहते हैं- वी की 5G सर्विसेज़ मैच के दिन आपको बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार हैं।वी के उपभोक्ता जिनके पास 5G इनेबल्ड हैंडसैट है, वे इन स्टेडियमों में बिना किसी लागत के अनलिमिटेड वी 5G का अनुभव पा सकते हैं, इसके लिए उन्हें अपनी मोबाइल सेटिंग में जाकर 5G यूसेज़ पर स्विच करना होगा।

वी अब देश भर में 11 स्टेडियमों में उपलब्ध हैः

क्रिकेट प्रशंसकों को देश भर के 11 स्टेडयमों में वी 5G Live का प्रीव्यू प्रदान करने के लिए एकाना स्टेडियम में यह 5G रोल-आउट किया गया है। इनमें शामिल हैं- ईडन गार्डन्स (कोलकाता), नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद), एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बैंगलुरू), महाराजा यदविंदर सिंह क्रिकेट स्टेडियम (चण्डीगढ़), एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई), अरूण जेटली स्टेडियम (दिल्ली), राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (हैदराबाद), सवाई मानसिंहस्टेडियम (जयपुर), एकाना स्टेडियम (लखनऊ), वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) और डॉ वायएसआर एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (विशाखापटनम)।वी ने स्टेडियम के आस-पास सफलतापूर्वक कुल 53 साईट्स इंस्टॉल की हैं, 44 साईट्स की क्षमता बढ़ाई है और 9 सैल ऑन व्हील्स तैनात किए है ताकि प्रशंसक कनेक्टेड रहने का अभूतपूर्व अनुभव पा सकें!

इसे भी पढ़ें….

  • uphindinews.in/2025/04/11/prime-minister-modi/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle