श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में विद्यार्थियों ने सीखे अभिनय के गुर

473
श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के मिनी आडिटोरियम मे शनिवार को एक दिवसीय अभिनय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के मिनी आडिटोरियम मे शनिवार को एक दिवसीय अभिनय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय के ‘एक्सप्रेशन क्लब’ द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में लखनऊ शहर के प्रख्यात रंगकर्मी, पटकथा लेखक व निर्देशक अचला बोस व बॉलीवुड अभिनेता महेश चंद्र देवा ने अभिनय व रंगकर्म से जुड़े विभिन्न पहुलओं से छात्रों को अवगत कराया।

छात्र—छात्राओं को सिखाई गईं एक्टिंग की बारिकियां
इस मौके पर अचला बोस ने अपने द्वारा अभिनीत फिल्मों व धारावाहिकों का हवाला देते हुए कहा कि हर इंसान मे अभिनय के गुर छिपे होते हैं। बस जरूरत है उसे सही दिशा देने की। वहीं एक्टर महेश चंद्र देवा ने भारत में भरत मुनि व प्राचीन ग्रीक रंगकर्म का हवाला देते हुए छात्रों से कहा कि इंसान का सहज व नेचुरल संवाद ही अभिनय है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा संचालित ‘चबूतरा थियेटर पाठशाला’ इस दिशाा में निरंतर प्रयत्नशील है। उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को रंगकर्म के क्षेत्र मे हर संभव प्रोत्साहन देने का भरोसा भी दिया।

उल्लेखनीय है कि अचला बोस ने मशहूर धारावाहिक ‘नीम का पेड़’ मे अभिनय किया था। इसके साथ ही वो करीब दो दर्जन फिल्मों में जिसमे मुल्क व जामताडॉ इत्यादि मे महत्वपूर्ण किरदार निभा चुकी हैं तथा आकांक्षा थियेटर के नाम से उनके द्वारा एक रंगकर्म प्रशिक्षण केंद्र भी चलाया जा रहा है। वहीं महेश चन्द्र देवा द्वारा दर्जनों फिल्मे की जा चुकी हैं। इनमें शादी में जरूर आना, शोरगुल, बाबुमोशाय बन्दूकबाज, मिस्टर पानवाला, मुल्क इत्यादि फिल्में प्रमुख है । महेश चन्द्र देवा, एन्ड टीवी के ‘और भाई क्या चल रहा है’ धारावाहिक मे भी किरदार निभा रहे हैं। देवा द्वारा अभिनीत फिल्म ‘झलकी’ को कई अवार्ड भी मिल चुके हैं।

विद्यार्थियों को मिला फुल सपोर्ट का आश्वासन
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के आई.एन.एस.एच. के डायरेक्टर प्रो.बी.एम. दीक्षित ने छात्रों से कहा कि विश्वविद्यालय अभिनय संबंधित गतिविधियों के लिए सदैव प्रोत्साहन व सहयोग देता रहा है और आगे भी देता रहेगा। वहीं ह्यूमैनिटीज की डीन प्रो.विजया सेठी ने कार्यक्रम मे आए अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन ‘एक्सप्रेशन क्लब’ की डॉ. ममता ने किया ।वहीं धन्यवाद ज्ञापन व आभार डॉ. राम प्रताप यादव ने किया।

इस कार्यक्रम मेे विश्वविद्यालय की एक्सप्रेसशन क्लब से डॉ. सीमा शुक्ला के निर्देशन मे छात्र, इक्ष्वाकु, अभिषेक, महेंद्र, आकर्ष, वंश, साक्षी व वैभव ने नाटक भी प्रस्तुत किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय की क्लब कोऑर्डिनेटर डॉ. वीना सिंह, डॉ. जितेंद्र यादव, डॉ. रश्मि सक्सेना, डॉ. रितिका, डॉ. अन्विता वर्मा, डॉ. शिल्पा शुक्ला, डॉ. श्वेता, डॉ. अम्बरीष खरे, डॉ. मंजरी, डॉ. आशीष रंजन, डॉ.जूही श्रीवास्तव समेत सैकड़ों छात्र—छात्राएं मौजूद रहे।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here