लखनऊ। राजधानी के आईआईएम रोड के सरौरा में 108 फीट ऊंची धर्मध्वजा की ख्याति प्राप्त बड़ी भुइयन माता मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बना हुआ है। अवसर है यहां चल रहे 12वें सुमेरू रूद्रमहायज्ञ का। 10 नवंबर, 2024 से प्रारंभ हुए इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान में प्रत्येक दिवस आचार्यो व पुरोहितों द्वारा मंत्र जाप होता है। तत्पश्चात् सायकाल में माता सेवक तपस्वी नागा साधु आनंद गिरि के सानिध्य व सकुशल आचार्यो व पुरोहितों के नेतृत्व में पूरे विधि विधान के साथ हवन-पूजन व आरती होती है।
सुमेरू रूद्रमहायज्ञ में यूं उमड़ें श्रद्धालु
आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। वहीं यज्ञ शुभारंभ से पहले यहां तपस्वी नागा साधु आनंद गिरि के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और चन्द्रिका देवी मंदिर में पूजन-अर्चन कर मां गोमती नदी से कलश में जल भर वापस बड़ी भुय्यन माता मंदिर पहुंचे, जिसके बाद अग्नि स्थापना के साथ पांच दिनों तक चलने वाले इस नौ कुण्डीय सुमेरू रूद्रमहायज्ञ का विधि-विधान से प्रारंभ हुआ।
वार्षिक मेला व भव्य भंडारा 15 नवंबर को
तपस्वी नागा साधु आनन्द गिरि ने बताया कि लोगों में सद्बुद्धि, सद् व्यवहार एवं धर्म का विकास ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने श्रद्धालुओं का आह्वान करते हुए कहा कि यह अनुष्ठान लोगों के कल्याण के लिए किया जा रहा है। इसलिए अधिक से अधिक श्रद्धालु इस भव्य अनुष्ठान में पहुंचे जिससे उन्हें इसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि 14 नंवबर को पूर्णाहुति के बाद 15 नवंबर, 2024 को वार्षिक मेले व भव्य भंडारे के साथ यह धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होगा।
इसे भी पढ़े..
- चोरी के सोने के लालच में तीन लोगों को मौत की नींद सुलाने वाला नाजिम एक बटन की वजह से पकड़ा गया
- यूपी: सिद्वार्थ की आरटीआई पर यूं सख्त हुए सूचना आयुक्त, भेजा नोटिस
- हरदोई में डीसीएम देख टेंपो चालक ने खोया संतुलन,हादसे में 10 की मौत, पांच घायल सीएम ने जताया दुख