दीपावली के दिन मंदिर पूजा करने गए भाई-बहन का मिला शव, तंत्र-मंत्र में हत्या की आशंका

57
In Delhi, a young man was murdered by crushing his head with a stone, his private parts were also missing.
युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई है। उसका निजी अंग उखड़ा हुआ था।

सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर जिले में दीपावली के दिन घर से मंदिर गए भाई— बहल का शव मिलने से सनसनी फैल गई। त्योहार के दिन दोहरे मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। रोशनी के त्योहार के दिन भाई बहन की मौत से पूरे गांव ेमें हंगामा मच गया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने देवबंद-बड़गांव मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीण तांत्रिक क्रिया के चलते दोनों की हत्या करने का शक जता रहे हैं जबकि पुलिस इसे सड़क हादसे मानकर चल रही है।

भायला गांव निवासी देव सिंह उर्फ भीम का पुत्र करण(11) गुरुवार की शाम चाचा की सात वर्षीय बेटी अवनी के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित मंदिर में पूजा करने गया था, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटे। परिजनों ने गांव वालों के साथ उनकी तलाश शुरू की। सूचना पर पुलिस भी गांव में पहुंच गई। जंगल और श्मशानघाट में उनको ढूंढा गया लेकिन कुछ पता नहीं चला।

घर के पास ही मिले शव

जब दोनों देरा रात तक घर नहीं लौटे तो परिवार वाले उनकी तलाश में जुटे गांव के ही एक युवक को घर से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर करण सड़क किनारे मृत अवस्था मे पड़ा मिला जबकि उससे कुछ दूरी पर एक खाई में अवनी का शव पड़ा था। करण के एक पैर और हाथ की हड्डी कई जगह से टूटी थी और पैर पर लंबा कट लगा हुआ था। जबकि सिर से भी खून बह रहा था। अवनी के सिर से भी खून बह रहा था।ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। कुछ ही देर में फोरेंसिक टीम भी वहां पहुंच गई। ग्रामीणों ने तांत्रिक क्रिया में बच्चों की हत्या किए जाने की शक जताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने देवबंद-बड़गांव मार्ग पर जाम लगा दिया।

ग्रामीणों ने किया हंगामा

देर रात तक भी पुलिस का कोई बड़ा अधिकारी वहां नहीं पहुंचा, काफी समय बाद एसडीएम दीपक कुमार ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया। वह उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। दोनों बच्चों की परिजन महिलाएं सड़क के बीच बैठकर विलाप करती रहीं। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का लग रहा है। किसी तेज गति वाहन ने दोनों को टक्कर मारी। जिससे वह दूर जाकर गिरे।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here