रामनगरी से योगी का विपक्ष पर हमला: बोले, माफिया की तरह धर्म को बर्बाद करने वालों का करेंगे इलाज

87
Yogi attacks opposition from Ramnagari: Said, will treat those who destroy religion like mafia
आने वाले समय में विकसित भारत बनने से पहले अयोध्या की तरह काशी और मथुरा का भी इंतजार खत्म होगा।

अयोध्या। प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद पहली बार भव्य दीपावली मनाई गई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में अयोध्या की तरह काशी और मथुरा के विकास की बात कहीं। उन्होंने का कि जब मैं पहले यहां आता था तो लोग पूछते थे, योगी जी मंदिर यहां कब बनेगा, हमने आज भव्य मंदिर को बनवा दिया। अब ​इसी तरह मथुरा और काशी में भी भव्य मंदिर का निर्माण होगा।

आने वाले समय में विकसित भारत बनने से पहले अयोध्या की तरह काशी और मथुरा का भी इंतजार खत्म होगा। जैसे अयोध्या में हर तरफ जय श्रीराम गूंज रहा, वैसे ही वहां भी हर-हर महादेव और जय श्रीकृष्ण का उद्घोष सुनाई देगा। उन्होंने कहा कि अब रामनगरी की बारी है, खुद को साबित करने की, मां सीता की अग्नि परीक्षा बार-बार नहीं होनी चाहिए। यूपी में माफिया की तर्ज पर सनातन की राह में बैरियर बनने वालों का भी खात्मा किया जाएगा।

विपक्ष पर बोला हमला

रामनगरी से योगी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि जिन लोगों ने श्रीराम को उपेक्षित किया। उनके अस्तित्व पर प्रश्न खड़े किए, उनका मकसद सनातन धर्म की विरासत को मिटाना था। रामभक्तों के खून से सरयू को लाल करने वाले ऐसे लोगों के कारनामों को देश ही नहीं दुनिया ने भी देखा है। ये लोग सनातन की बुलंदी की राह में हमेशा रोड़े अटकाते रहे हैं। इनका भी इलाज उसी तरह किया जाएगा, जैसे प्रदेश को माफिया से मुक्त किया गया है।

सेकुलरिज्म के नाम पर सनातन को बदनाम करने की साजिश

सनातन ने कभी किसी का अहित नहीं किया, सभी को गले लगाया। फिर भी सेकुलरिज्म के नाम पर राजनीति करने वाले सनातन को बदनाम करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ये लोग आतंकवाद और नक्सलवाद को बढ़ावा देना चाहते हैं। आने वाले समय में इनका नामोनिशान मिट जाएगा। बता दें कि अयोध्या मंदिर निर्माण पर रोक लगाने के लिए देश की कुछ प्रमुख पार्टियां सुप्रीम कोर्ट तक गई और व्यापक अभियान भी चलाया, यहां तक कि श्रीराम के जन्म स्थान और उनके अस्तित्व पर भी प्रश्न पूछने से नहीं हिचकते थे।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here