प्रयागराज। पूर्व आईपीएस अधिकारी डीके पंडा से 381 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इसकी रिपोर्ट धूमनगंज थाने में दर्ज कराई गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। पूर्व आईपीएस का दावा है कि लंदन की एक कंपनी में ट्रेडिंग करके उन्होंने 381 करोड़ रुपये कमाए थे। मूल रूप से उड़ीसा के रहने वाले डीके पंडा 1971 बैच के आईपीएस अफसर रहे हैं। 2015 में दूसरी राधा का रूप त्याग कर कृष्णानंद बन गए थे। वह काफी समय से प्रयागराज में धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतमनगर में रहते हैं।
2005 में आए थे चर्चा में
बता दें कि डीके पंडा ने 2005 में भगवान के आदेश पर अपना रूप बदलकर दूसरी राधा बन गई थी। 2015 में भगवान कृष्ण उनके सपने में आए और यह रूप त्यागने को कहा, जिस पर उन्होंने ऐसा ही किया। 2017 से वह बाबा कृष्णानंद के रूप में रहकर भक्ति कर रहे हैं। अब वह पूर्व की तरह नारी रूप में नहीं रहते। बल्कि संत की तरह पीत वस्त्र धारण कर रहते हैं। 1971 बैच के आईपीएस अफसर पूर्व आईजी डीके पंडा मूल रूप से उड़ीसा के रहने वाले हैं। 2005 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
तब उनकी तैनाती लखनऊ में आईजी रूल्स एंड मैनुअल के पद पर थी। 2005 में तब वह सुर्खियों में आए, जब उन्होंने महिला का रूप धरकर खुद को दूसरी राधा घोषित कर दिया था। वह महिलाओं की तरह सोलह शृंगार करने लगे थे। मांग में सिंदूर व माथे पर बिंदी लगाने के साथ ही कानों में बाली, नाक में नथ, पैरों में घुंघरू पहनने लगे थे।
इसे भी पढ़ें…
- आज दीपों से नहाएगी अवधपुरी: प्रभु श्रीराम का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे राज्याभिषेक खुशी में जलेंगे 25 लाख दीये
- मटका” का जबरदस्त हिंदी टीज़र आउट, धांसू स्टाइल में दिखे वरुण तेज , मीनाक्षी चौधरी और नोरा फतेही
- सेमीफाइनल में विपक्ष को धूल चटाने के लिए संघ ने बनाई विशेष रणनीति, इस योजना से हरियाणा में मिली सफलता