लखनऊ। क्राइम सीरियल देखकर आजकल के आम लोग भी अपराधियों की तरह डरा देने वाली साजिशें रचने लगे है। कुछ ऐसी खबर यूपी की राजनधानी से सामने आई है। यहां होटल मैनेजमेंट के छात्र ने अपने पिता से रुपये ऐठने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच डाली, खुद के मोबाइल से मेसेज करके फिरौती की रकम भी मांग ली, लेकिन उसके पिता पुलिस के पास पहुंच गए, इसके बाद छात्र अपने दोस्त के कमरे से मिल गया।
तीन दोस्तों के साथ रची साजिश
अपने परिजनों को ठगने की साजिश रचने वाला 23वर्षीय छात्र आलमबाग का निवासी है और होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है। पुलिस जांच में पता चला कि युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर यह साजिश रची है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्र के पिता कार के शोरूम में जनरल मैनेजर हैं। 19 सितंबर की सुबह छात्र दो दोस्तों संग दिन में घूमने गया था। रात को वह सरोजनीनगर के वास्तुपुरम में दोस्त के कमरे पर ही रुक गया था। उसका मोबाइल भी बंद था। 20 सितंबर की दोपहर को पिता ने आलमबाग थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस जांच कर ही रही थी कि शाम छह बजे मोबाइल ऑन हुआ और पिता के नंबर पर मैसेज आया। इसमें लिखा था कि…पापा मेरा अपहरण कर लिया… 2 करोड़ रुपयों का इंतजाम करो…बाकी बाद में बताएंगे। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी।
शनिवार सुबह आठ बजे एक युवक की कॉल आई कि आपका बेटा एक घर में बंद है। परिजन और पुलिस सरोजनीनगर के वास्तुपुरम पहुंचे। ताला तोड़कर भीतर गए, वहां वह छात्र मौजूद था। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि छात्र के साथ उसके दो दोस्त थे। एक दोस्त उसी के घर में किराये पर जिम चलाता है। फिरौती का मैसेज करने के दौरान तीनों उस मकान में थे। पूछताछ में बताया कि वह डर गए थे कि फंस जाएंगे। उनका कहना था कि छात्र ने ही पूरी साजिश रची थी।
इसे भी पढ़ें…