अयोध्या। यूपी के अयोध्या जिले में रविवार अल सुबह हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। वहीं मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी। यह हादसा अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र के मऊ शिवाला के पास रविवार की भोर में हुआ।घायलों की पहचान सीतापुर जिले के थान गांव नंदपुर निवासी राम विजय के पुत्र सत्यम (24) व यहीं के विनोद कुमार के पुत्र शैलेंद्र (18) के रूप में हुई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो का इलाज जारी है। होष में आने वाले घायलों ने अपनी पहचान बताई। वहीं मृतकों की शिनाख्त कराने में जुटी हुई हे। पुलिस हादसे की वजह खोजने में लगी हुई है।
इसे भी पढ़ें…