1 अगस्त 2024, लखनऊ। श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी के राजनीति शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों के दल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसूत्र सत्र की कार्यवाही में बतौर दर्शक भाग लिया। राजनीति शास्त्र विभाग के हेड डा. राम प्रताप यादव ने बताया कि छात्र, छात्राओं के साथ विधानसभा में मानसून सत्र देखना एक बहुत ही सुखद अनुभति रहा। छात्रों ने आंखों देखा हाल बताते हुए कहा कि विधानसभा मानसून सत्र में प्रश्न कल का दौर चल रहा था जिसमें विपक्ष के नेता द्वारा पूछे गए प्रश्नों और अनुपूरक प्रश्नों का जवाब संबंधित मंत्री द्वारा दिया गया। प्रश्न और अनुपूरक प्रश्न ज्यादातर औद्योगिक, नशाबंदी आज पर पूछे गए थे। प्रश्नकाल के बाद विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सदन के सदस्यों, जिनका आज जन्म दिवस था, को बधाई दी गई। इसके बाद 35 मिनट विपक्ष के नेता श्री माता प्रसाद पांडे का अनुपूरक बजट पर भाषण चला जिसमें विभिन्न मुद्दों जैसे अनुपूरक बजट की आवश्यकता उसकी अनिवार्यता,शिक्षा कानून और व्यवस्था आदि पर विस्तार से चर्चा की। बजट के दौरान सदस्यों के बीच होने वाली नोक झोक को भी बच्चों ने खूब इंजॉय किया। कुल मिलाकर यह क्षण बच्चों के लिए लोकतांत्रिक मुल्यों को नजदीक से देखने और समझने का मौका था। विधानसभा का यह दौरा डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह, सहायक अध्यापक, राजनीति शास्त्र विभाग, श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी बाराबंकी, के कुशल नेतृत्व में किया गया। विभाग के डॉक्टर पल्लवी शर्मा और डॉक्टर शेफालिका सिंह के साथ में करीब 30 छात्र एवं छात्राओं ने मानसून सत्र की कार्यवाही देखी। डीन, मानविकी संकाय डा. शिल्पा शुक्ला एवं हेड डा. राम प्रताप यादव ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं एवं अपना विधानसभा भ्रमण संस्मरण लिखने का सुझाव दिया।