कानपुर। किसी भी रिश्ते में अगर शक रूपी बीमारी लग जाए तो उसे जमींदोज होते ज्यादा समय नहीं लगता। यह ऐसा कीड़ा है जो बड़े से बड़े विश्वास को पलभर में तोड़ सकता है । कुछ ऐसा ही हुआ कानपुर के थाना क्षेत्र की गुजैनी थाना क्षेत्र की एक 38 वर्षीय महिला के साथ, उसने पति की मौत के बाद एक युवक से दि लगाया था, सब कुछ अच्छा चल रहा था। उसके बच्चों को भी सहारा मिल गया था।
उसके प्रेमी के मन में शक रूपी कीड़ा ने जगह बना ली। शनिवार को जब वह किसी से फोन पर बात कर रही थी, तभी उसका प्रेमी वहां पहुंचा और उसका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने आव देखा न ताव उठाकर हथियार उसके सिर पर मार दिया, जिससे उसके सिर से खून की धार फूट पड़ी। शोर गुल सुनकर पड़ोसियों की भीड़ लग लोगों ने पुलिस के साथ ही उसके बेटे को सूचना दी, इतने में मौका देखकर आरोपी प्रेमी फरार हो गया। घायल महिला को पड़ोसी पहल निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे हैलट भेज दिया गया।
साथ में रहता था आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र की गुजैनी कच्ची बस्ती निवासी 38 वर्षीय महिला के चार बेटे हैं। डेढ़ वर्ष पहले पति की बीमारी से मौत हो गई थी। इसके बाद से महिला 17 वर्षीय बड़े बेटे के साथ दादानगर स्थित प्लास्टिक फैक्टरी में काम करती है। बेटे ने बताया कि मां पहले मजदूरी करती थी, तभी उसकी मुलाकात राजमिस्त्री सुरेश से हुई थी। पिता की मौत के बाद अविवाहित सुरेश उन लोगों के साथ ही रहने लगा। बेटे के मुताबिक सुरेश, मां पर शक करता था। कई बार मां को फोन पर बात करता देख मारपीट भी करता था।
शनिवार सुबह वह फैक्टरी गया था और छोटे भाई स्कूल गए थे। मां घर पर ही थी। सुरेश नशे में धुत होकर घर पहुंचा और मां को फोन पर बात करता देख लड़ने लगा। इसके बाद बसूली, डंडे और धारदार हथियार से सिर व चेहरे पर हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई।
इसे भी पढ़ें..