अवैध संबंध में बाधक बनी पत्नी की गला घोटकर की हत्या, पुलिस को ऐसे किया गुमराह

111
Wife who became a hindrance in illicit relationship murdered by strangulation, misled police like this
दोनों के बीच मारपीट होने लगी, जिसे देख बच्चे चीखकर रोने लगे।

कानपुर। यूपी के कानपुर में कल्याणपुर के कश्यप नगर में अवैध संबंधों का विरोध करने पर ई-रिक्शा चालक ने पत्नी की साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसकी जानकारी मृतका के सात वर्षीय बेटे ने नानी को दी। मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल का मुआयाना किया। पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।कल्याणपुर के कश्यप नगर निवासी जितेंद्र कश्यप ई-रिक्शा चलाता है। गुरुवार देर रात जितेंद्र का पत्नी विनीता (27) से विवाद हो गया,देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट होने लगी, जिसे देख बच्चे चीखकर रोने लगे। इस दौरान जितेंद्र ने विनीता की साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस को किया गुमराह

घटना के बाद सुबह आरोपी पति ने पड़ोसियों को छत से गिर जाने के दौरान मौत हो जाने की बात कही। घटना की जानकारी पर पहुंची मृतका की मां रामदुलारी को मृतका के बेटे शनि ने बताया कि पापा ने साड़ी से गला घोंटकर मां की हत्या कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मां रामदुलारी ने बताया की जितेंद्र के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे, जिसके कारण दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपों के आधार पर पति को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े.. .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here