नईदिल्ली। नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बाद प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे, इसके साथ ही वह लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का पंडित जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। हालांकि उस समय देश में विपक्ष इतना मजबूत नहीं था, जितना इस समय है। ऐसे में मोदी की यह उपलब्धि काफी खास मानी जा रही है। भाजपा इसे और यादगार बनाने के लिए भव्य तैयारी कर रही है। कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ ही खास मेहमानों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। दो दिवसीय शपथग्रण में राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाकचौबंध रहेगी।
EVM ने इंडी अलायंस के झूठ का हर तरह से पर्दाफाश कर दिया है। pic.twitter.com/rIInuFkJEu
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2024
इस दौरान 9 और 10 जून तक राष्ट्रीय राजधानी को उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र (नो फ्लाइंग जोन) घोषित किया है। इस दौरान पैराग्लाइडर, पैरा- मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, हॉट एयर बलून, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट और रिमोट से संचालित विमानों की उड़ान पर प्रतिबंध रहेगा। लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं देश में पहली बार किसी एक गठबंधन का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहा है जो एक इतिहास है।
दिल्ली पुलिस कर रही पुख्ता इंतजाम
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आने वालों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस सख्त इंतजाम कर रही है। इस विषय में दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने निषेधाज्ञा आदेश जारी करते हुए बताया कि ऐसी सूचना है कि भारत विरोधी कुछ आपराधिक, असामाजिक तत्व या आतंकवादी आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित करने के साथ इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों के पास ड्रोन और लेजर बीम गतिविधियों को रोकने के लिए भी निषेधाज्ञा लागू की गई है। बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस व सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। किसी भी अनधिकृत वाहन को सुरक्षा क्षेत्रों में प्रवेश करने से रोकने के लिए गहन जांच की जा रही है।
EVM ने इंडी अलायंस के झूठ का हर तरह से पर्दाफाश कर दिया है। pic.twitter.com/rIInuFkJEu
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2024
आठ हजार मेहमानों को निमंत्रण
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कुल 8000 मेहमानों को निमंत्रण् पत्र भेजा जा रहा है। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भी प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में सफाईकर्मी, मजदूर, ट्रांसजेंडर, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी और विकसित भारत के राजदूत इस समारोह के खास मेहमान होंगे।
रविवार को नरेंद्र मोदी करीब आठ हजार मेहमानों की उपस्थिति में गैरकांग्रेसी नेता के तौर पर लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने का इतिहास रचेंगे। पीएम रविवार को शाम छह बजे शपथ लेंगे। समारोह में आने के लिए बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल, मालदीव, मॉरिशस और सेशेल्स के शासनाध्यक्षों ने हामी भर दी है। शपथग्रहण समारोह में दर्जनों देशों के राजदूत और उच्चायुक्त भी शिकरत करेंगे। इसके अलावा उद्योग एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़ी दिग्गज हस्तियों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है।
इसे भी पढ़ें…
- बसपा की दुर्गति का कौन जिम्मेदार: शून्य पर आउट होने के बाद क्या कभी फिर खड़ी हो पाएगी पार्टी
- ब्लू प्लेनेट एन्वायरनमेंटल सॉल्यूशंस ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर किया पौधारोपण
- कोर्ट ने पूछा सवाल! अगर केजरीवाल इतने बीमार तो कैसे किया इतना चुनाव प्रचार, नहीं दी जमानत