मुंबई। बारिश के साथ आई आंधी की वजह से मुंबई के घाटकोपर इलाके में होर्डिंग गिरने से आधा सैकड़ा से अधिक लोग घायल हुए थे जिनमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। बीएमसी के मुताबिक, 43 घायलों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक की हालत गंभीर है। बता दें कि आंधी-तूफान की वजह से सोमवार को मुंबई के घाटकोपर में एक 100 फीट लंबा होर्डिंग गिर गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे। इस हादसे में घायलों में से 14 लोगों की मौत हो गई। बृहन्मुंबई नगर निगम के मुताबिक, 43 घायलों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि 31 घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
शाम सात बजे हुआ हादसा
यह हादसा जिमखाना के पास सोमवार शाम साढ़े बजे के करीब हुआ। मौके पर तुरंत राहत पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ, दमकल और पुलिस की टीम को भेजा गया। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। राहत और बचाव कार्य के दौरान क्रेन और गैस कटर का इस्तेमाल किया गया है। घाटकोपर में हुए हादसे के बाद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मुंबई के मुलुंद क्षेत्र में होने वाली अपनी चुनावी रैली को रद्द कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
बीएमसी करेगा सख्त कार्रवाई
घाटकोपर में हुए हादसे के मामले में बृहन्मुंबई नगर निगम ने रेलवे और विज्ञापन कंपनी इगो मीडिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। बीएमसी का कहना है कि रेलवे और विज्ञापन कंपनी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया जाएगा। उधर सेंट्रल रेलवे के अधिकारी स्वप्निल नीला का कहना है कि जिस जमीन पर होर्डिंग लगाई गई थी, वह जमीन सेंट्रल रेलवे की नहीं बल्कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की है।
इसे भी पढ़ें…