बिजनेस डेस्क: बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के लिए अपने परिणामों की घोषणा की, जिसमें नेट प्रॉफिट में सालाना 57 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,318 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की गई। क्रमिक आधार पर, तिमाही के लिए शुद्ध लाभ में सालाना 7 प्रतिशत का सुधार हुआ और वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के 1,350 करोड़ रुपए के मुकाबले यह वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के लिए 1,439 करोड़ रुपए रहा। एसेट्स क्वॉलिटी के मोर्चे पर, ग्रोस एनपीए रेश्यो में सालाना आधार पर 233 बीपीएस की गिरावट आई है और नेट एनपीए रेश्यो में सालाना आधार पर 44 बीपीएस की कमी आई है।
बैंक की पूंजी में वृद्धि
वैश्विक व्यापार में वर्ष-दर-वर्ष 11.65 प्रतिशत की वृद्धि, वैश्विक जमा में वर्ष-दर-वर्ष 10.21 प्रतिशत की वृद्धि और वैश्विक अग्रिम में वर्ष-दर-वर्ष 13.52 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 31.03.2024 तक, बैंक का कुल पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीआरएआर) मार्च 23 में 16.28 प्रतिशत के मुकाबले 16.96 प्रतिशत था। 31.03.24 को सीईटी-1 अनुपात 14.24 प्रतिशत था।आरएएम एडवांस सालाना 15.55 प्रतिशत बढ़कर 2,74,477 करोड़ रुपए हो गया, जो मार्च 24 में एडवांस का 55.74 प्रतिशत है। मार्च 24 में रिटेल क्रेडिट सालाना आधार पर 18.12 प्रतिशत बढ़कर 1,11,484 करोड़ रुपए हो गया। मार्च 24 में कृषि ऋण सालाना आधार पर 16.69 प्रतिशत बढ़कर 84,460 करोड़ रुपए हो गया। मार्च 24 में एमएसएमई क्रेडिट सालाना आधार पर 10.96 प्रतिशत बढ़कर 78,533 करोड़ रुपए हो गया।
इसे भी पढ़ें…