लखनऊ बरेली। लोकसभा चुनाव के मतदातन के तहत 10 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। इन दस सीटों से 100 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे है। नेताओं के लोकलुभावन वादे के बाद मंगलवार सुबह मतदाताओं के फैसले का दौर शुरू हुआ। सुबह से ही मतदाता वोट डालने के लिए लाइन में लगे है। बरेली के नवाबगंज के क्योलड़िया ब्लॉक के भदपुरा के सात गांवों के लोगों ने मतदान का पूर्ण बहिष्कार किया हैं।
मतदान कर्मी हाथ पर हाथ धरे बैठे है
नतीजा यह है कि पेहना गांव में कोई भी किसी भी पार्टी का एजेंट नहीं बना है। केंद्र पर मतदान कर्मी हाथ पर हाथ धरे बैठे है। दरअसल यहां के ग्रामीण देवहा नदी पर पुल बनाए जाने को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे थे, जनप्रतिनिधियों की अनदेखी की वजह से चुनाव बहिष्कार एलान बहुत पहले कर चुके थे। अधिकारियों ने मनाने की काफी कोशिश की थी, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। बता दे कि इससे पहले दूसरे चरण में हुए मतदान में पीलीभीत के गांव के लोगों ने एक भी वोट नहीं दिया सुबह से अधिकारी उन्हें मनाने में जुटे रहे।आंवला के एक केंद्र पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदाताओं की काफी नाराजगी झेलनी पड़ी
इसे भी पढ़ें…