चंडीगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क में पांच बच्चों की मौत हो गई, जबकि 15 बच्चे घायल हो गए। गुरुवार सुबह एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा कनीना कस्बे के पास कनीना दादरी सड़क मार्ग पर हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई।
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां, डॉक्टरों ने पांच बच्चों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल बच्चों को रेवाड़ी रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार बस चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल पहुंचाया है।
इसे भी पढ़ें…