कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में एक महिला ने चुपके प्रेमी को रात को अंधेरे में मिलने बुलाया, प्रेमी जब दीवार फादकर आंगन में कूदा तो वहीं पर पोते के साथ सो रही दादी की आंख खुल गई। इसके बाद दोनों में विवाद हो गया, गुस्से में आकर बहू ने प्रेमी की मदद से सास की गला घोटकर हत्या कर दी, और यह सब पास में सो रहा पोता देख रहा था। इसके बाद महिला ने हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव को शौचालय में लेकर जाकर लेटा दिया। इसके बाद सुबह रोकर लोगों को बताया कि उसकी सास को कुछ हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ की तो बेटे ने मां की सारी करतूत बता दी। पुलिस ने हत्यारोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया और उसके प्रेमी की तलाश में दबिश दे रही है।
रिश्तों के कत्ल की यह खबर कन्नौज के सकरावा थाना क्षेत्र का है। लोह टिकुरिया गांव निवासी सीमा देवी (50) बहू रवीना देवी, पोते अंकुर और अर्पित के साथ रहती थी।
बेटा हरगोविंद और सौरभ हरियाणा के गुड़गांव में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। सौरभ की पत्नी नीतू और बेटा आयुष गुडगांव में ही रहते हैं। मैनपुरी के टिकसुरी गांव निवासी शफी मोहम्मद उर्फ सूखा सोमवार की रात हरगोविंद की पत्नी रवीना से मिलने घर आया था। दोनों में अवैध संबंध थे। सीमा देवी सात वर्षीय पोते अंकुर के साथ आंगन में लेटी थी।
आरोपी का घर आना जाना था
परिजनों ने बताया कि बहन के बेटे के साथ आरोपी ने घर आना जाना किया था शुरू। पिछले कई सालों से बहन के बेटे देवांशु के साथ शफी मोहम्मद उर्फ सूखा का घर में आना-जाना शुरू हुआ था। दोनों अक्सर घर पर आते थे। पिछले दिनों देवांशु सड़क हादसे में घायल हो गया था। जिसके चलते सोमवार को आरोपी अकेले ही रवीना से मिलने उसके घर पहुंचा था। दोनों के बीच नजदीकी होने की चर्चा है।महिला की हत्या के बाद परिजनों के साथ ग्रामीणों ने जब मकान के अंदर जाकर देखा तो मकान के पीछे कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था। टूटे दरवाजे को देखकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि टूटे हुए दरवाजे की उन्हें जानकारी नहीं है। हर पहलु पर जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें…