बदायूं में शराबी पति ने रुपये नहीं देने पर पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया,तड़प- तड़प कर मौत

96
In Badaun, drunken husband burnt his wife alive by pouring petrol on her for not giving money, she died in agony
पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।

बदायूं। यूपी के बदायूं जिले एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया, यहां एक शराबी पति ने शराब पीने के लिए रुपये न देने पर पत्नी के शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे उसकी तड़प—तड़पकर मौत हो गई। यह दिल दहलाने वाला मामला बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र के नैथुआ गांव का हैं। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले वाले पहुंचे जैसे-तैसे आग बुझाई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।

नैथुआ निवासी मुनीश सक्सेना गुरुवार शाम करीब सात बजे पत्नी शन्नो (40) से शराब पीने के लिए रुपये मांग रहा था। शन्नो ने रुपये देने से इनकार कर दिया। इसे लेकर उसे पीटा गया और जब उसने रुपये नहीं दिए तो मुनीश बाइक से पेट्रोल निकालकर लाया और उसे शन्नो के ऊपर उड़ेल दिया, फिर आग लगा दी, जिससे शन्नो आग की लपटों से घिर गई। वह खुद को बचाने के लिए कमरे में भागी। उस कमरे में शन्नो की 70 वर्षीय सास मुन्नी देवी खाना बना रही थीं। उन्होंने शन्नो को बचाने की कोशिश की लेकिन वह आग नहीं बुझा पाईं। उनके दोनों हाथ भी झुलस गए।

बेटे ने मचाया शोर

जब महिला आग की लपटों में घिरकर चिल्ला रही थी, उसका पांच साल का बेटा अर्जुन और आठ साल का बेटा शनि वहीं मौजूद थे। उन्होंने अपनी मां को बचाने के लिए शोर मचाया, जिससे मोहल्ले के तमाम लोग आ गए लेकिन तब तक मुनीश बाइक की चाबी निकालकर भाग गया।

सास की हालत गंभीर

मोहल्ले वालों ने जैसे-तैसे आग बुझाई। इसके कुछ ही देर में शन्नो ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पर मुजरिया एसओ आरती कौशिक और सीओ कर्मवीर सिंह पहुंच गए। उन्होंने एक टीम आरोपी की तलाश में लगा दी। गंभीर रूप से झुलसी मुन्नी देवी को बिल्सी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि नैथुआ गांव में एक मुनीश नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पेट्रोल डालकर जला दिया है। उसकी तलाश में टीम लगा दी गई है। महिला की सास झुलसी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here