बरेली। यूपी के बरेली जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं, यहां एक युवक का शव गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से लटका मिला। मरने से पहले युवक ने फोन करके अपने पिता से बोला पापा मुझे बचा लो, यह लोग मुझे मार देंगे, जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक फोन कट, फिर परिजनों ने अपने स्तर से तलाश किया, लेकिन कुछ नहीं पता चला। सुबह जब परिजन उसकी तलाश में दिल्ली जाने वाले थे, तभी उन्हें सूचना मिली की उनके बेटे का शव गांव के बाहर पेड़ से लटक रहा है, परिजनों ने मारकर लटकाने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टरमर्टम के लिए भेज दिया।
निर्वस्त्र लटका मिला शव
हाफिजगंज के परेवा कुर्मियान गांव निवासी चंद्रपाल गंगवार का पुत्र लक्ष्मण प्रसाद दिल्ली में रहकर पीसीएस की तैयारी कर रहा था। चंद्रपाल ने बताया कि बुधवार शाम को उनके नंबर पर लक्ष्मण ने फोन करके बताया कि उसके पास रुपये नहीं हैं। वह घर आना चाहता है। इस पर उसके खाते में 1500 रुपये भिजवाए। रात करीब 10 बजे फिर उसने कॉल किया। इस बार वह बेहद घबराया हुआ था।
चंद्रपाल के अनुसार उनके बेटे लक्ष्मण ने कहा था कि उसे कुछ लोगों ने पकड़ लिया है। उसके हाथ-पैर बांधकर फंदे से लटका रहे हैं। इसके बाद कॉल कट गई। बेटे की बात सुनकर पिता समेत परिवार के सभी लोग परेशान हो गए। चंद्रपाल ने ग्राम प्रधान को पूरा मामला बताया । ये लोग सुबह दिल्ली जाने वाले थे। इसी दौरान किसी ने सूचना दी कि लक्ष्मण का शव गांव काशी धरमपुर के खेत में पेड़ पर लटका है।
इसे भी पढ़ें…