वी ने वी मैक्स पोस्टपेड प्लान्स पर पेश किया

बिजनेस डेस्क। उद्योग जगत की पहली पेशकश ‘चॉइस’ लाने के बाद, जिसके द्वारा वी के यूज़र एंटरटेनमेन्ट, फूड, ट्रैवल और मोबाइल सिक्योरिटी में अपने पसंदीदा फायदे चुन सकते हैं, जाने माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने वी मैक्स पोस्टपेड पोर्टफोलियो पर लोकप्रिय फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ‘स्विगी’ को लाने की घेषणा की है, अब वी के यूज़र इस विकल्प का लाभ उठा सकेंगा अपने पोस्टपेड पोर्टफोलियो को सशक्त बनाते हुए वी, वी मैक्स इंडीविजु़अल और वीमैक्स फैमिली पोस्टपेड यूज़र्स के लिए बिना किसी अतिरिक्त लागत के रु 2500 से अधिक कीमत की ‘स्विगी वन मेंबरशिप’ लेकर आया है।

एमज़ॉन प्राइम, डिज़नी प्लस हॉटस्टार

वी मैक्स पोस्टपेड उपभोक्ता जिनके पास 501, रु 701 और रैडएक्स प्लान रु 1101 तथा वी मैक्स फैमिली प्लान रु 1001 और रु 1151 है, वे स्विगी वन मेंगरशिप के तहत ढेरों विकल्पों की रेंज का लाभ उठा सकेंगे।इसके साथ वी मैक्स पोस्टपेड इंडीविज़ुअल और फैमिली प्लान के यूज़र अपनी पसंद के फायदे चुन सकते हैं जैसे : एंटरटेनमेन्ट (ओटीटी)ः एमज़ॉन प्राइम, डिज़नी प्लस हॉटस्टार, सोनीलिव और सननेक्स्ट); ट्रैवलः ईज़मायट्रिप; सिक्योरिटीः नोर्टन 360 मोबाइल सिक्योरिटी और फूडः इज़ीडाइनर एवं अब स्विगी वन मेंबरशिप।वी मैक्स पोस्टपेड प्लान कई अनूठे फायदे भी देते हैं जैसे सैट यॉर ओन क्रेडिट लिमिट और प्रायोरिटी कस्टमर सर्विस।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina