कानपुर। कानपुर देहात के गजनेर क्षेत्र गुरुवार अलसुबह रिश्तेदारी से लौटते समय एक परिवार की गाड़ी बेकाबू होकर एक पेड़ से जा टकराई, इस हादसे में भाई—बहन समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी औरैया में आयोजि एक समारोह से लौट रहे थे।
हादसे में चार लोगों की मौत की सूचना पर एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को कार से निकालकर अस्पताल लाया गया,जहां से गंभीर घायलों को हैलट रेफर कर दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गजनेर के भैथाना निवासी राजपाल सिंह के बेटे जय सिंह की 28 नवंबर को शादी होनी थी,बुधवार शाम जय सिंह किराए की गाड़ी लेकर बड़ी बहन प्रिया सेंगर पत्नी प्रीतम व अन्य रिश्तेदारों को लेने औरैया जिले के बंथरा बिधूना गए थे, वहां से लौटते समय रात डेढ़ बजे के करीब वापस लौटते समय गजनेर थाना क्षेत्र के हृदयपुर पामा के पास कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई।
यह हुए हादसे का शिकार
हादसे में कार सवार जयसिंह (25) , बहन प्रिया सेंगर (40) ,पत्नी प्रीतम सिंह, दादी रैननो देवी (70), प्रिया (14) की मौत हो गई। जबकि चालक प्रदीप कुमार (35) निवासी भगीरथपुर गजनेर, पारुल उर्फ प्रज्ञा (14), पलक उर्फ प्रतीक्षा (16), कन्हैया (10), अंश (8) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को
इसे भी पढ़ें…
- उत्तरकाशी: 41 श्रमिकों को बाहर निकालने जंग जारी,वर्टिकल ड्रिलिंग से जगी उम्मीद
- बदला दृष्टिकोण: पसमांदा समाज में पैठ रखने वाली पीस पार्टी अब एनडीए से हाथ मिलाने को इच्छुक
- प्रेमी के सामने बेटी बेटा और पति का प्यार पड़ा फीका, महिला ने उठाया यह कदम
कानपुर रेफर किया गया है।