बहराइच में भांजे के प्यार में भागी महिला, पति ने तीन बच्चों संग खाया जहर, युवक की मौत

162
In Bahraich, woman ran away for nephew's love, husband consumed poison along with three children, youth died
भांजे के प्यार में पागल महिला लौककर ​पति और बच्चों को देखने भी नहीं आई।

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में एक महिला भांजे के प्यार में पड़कर अपनी बसी बसाई गृहस्थी को छोड़कर फरार हो गई। इसके बाद प​रेशान पति जब बच्चों की देखभाल करने में असफल हुआ तो उसने बच्चों के साथ जहर खाकर जान देने की सोच ली। जहर खाने से पिता की तो मौत हो गई, लेकिन बच्चे अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे है। वहीं भांजे के प्यार में पागल महिला लौककर ​पति और बच्चों को देखने भी नहीं आई।

बच्चों की हालत गंभीर

बहराइच के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। वहीं, तीनों बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। तीनों की हालत नाजुक होने की वजह से इमरजेंसी में इलाज करने के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया। यह मामला रानीपुर क्षेत्र का है, पेशे से मजदूर धर्म चंद्र तीन बच्चों और पत्नी के साथ रहता था। उसकी पत्नी भांजे के प्यार में पड़कर उसके साथ फरार हो गई,15 दिन से वह भांजे के साथ मुंबई में रह रही,जैसे ही उसे इसकी जानकारी लगी वह परेशान हो गया, बच्चों की देखभाल न करने पाने की वजह से उसने रविवार रात को बच्चों को बुलाया और बिस्कुट में जहर मिलाकर खिला दि​या और खुद भी खा लिया, जिससे युवक की तो मौत हो गई, वहीं बच्चे और जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here