वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने सितम्बर में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की 2824 युनिट्स बेची

239
Wardwizard Innovations and Mobility Limited sold 2824 units of electric two-wheelers in September.
कंपनी ने अगस्त 2023 की तुलना में सेल्स में 89 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जब कुल 1496 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे गए थे।

बिजनेस डेस्क। भारत में ‘जॉय ई-बाईक’ ब्राण्ड के तहत इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने घोषणा की है कि कपंनी ने सितम्बर 2023 में लो-स्पीड एवं हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की 2824 युनिट्स के साथ सेल्स का उल्लेखनीय आंकड़ा हासिल किया है।

फाइनैंशियल लीडरशिप का अनुभव

कंपनी ने अगस्त 2023 की तुलना में सेल्स में 89 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जब कुल 1496 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे गए थे।इस माह के दौरान वार्डविजर्ड ग्रुप ने तेजस ए. मेहता का ग्रुप चीफ़ फाइनैंशियल ऑफिसर के रूप में स्वागत किया, जिनके पास फाइनैंशियल लीडरशिप में 2 दशकों का अनुभव है।

इसी तरह संजय सबलोक भी प्रेज़ीडेन्ट ऑफ ऑपरेशन्स के रूप में वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड के परिवार में शामिल हुए हैं, जो कंपनी की संचालन दक्षता एवं विकास को बढ़ावा देने में मुख्य भुमिका निभाएंगे। इसके अलावा डॉ जॉन जोसेफ़ और लेफ्टिेनेन्ट जनरल जय सिंह नैन (सेवानिवृत) नॉन-एक्ज़क्टिव इंडीपेंडेन्ट डायरेक्टर्स के रूप में गवर्नेन्स एवं स्ट्रैटेजिक विशेषज्ञता को सशक्त बनाएंगे। ये नियुक्तियां इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधानों एवं उत्कृष्टता के प्रति वार्डविज़र्ड की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here