वी नेे भारत में पोस्टपेड अनुभव को बनाया बेहतर

116
Vi elevates the postpaid experience in India
हम पोस्टपेड प्लान की संभावनाओं को नया आयाम देना चाहते हैं। इसके द्वारा हमारे यूज़र अपनी पसंद और ज़रूरत के अनुसार फायदे चुन कर सशक्त बन सकेंगे।

बिजनेस डेस्क। अपने यूज़र्स को विशेष फायदांे से लाभान्वित करने के प्रयास में प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने आज उद्योग जगत की अनूठी पहल ‘चॉइस’ की घोषणा की है, जिसके द्वारा इसके पोस्टपेड यूज़र लाईफस्टाइल जैसे एंटरटेनमेन्ट, फूड, ट्रेवल और मोबाइल सिक्योरिटी आदि में एक्सक्लुज़िव फायदे पा सकते हैं। अपने पोस्टपेड उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से वी इस पहल को लाने वाली पहली दूरसंचार कंपनी है, जिसके द्वारा पोस्टपेड यूज़र अपनी ज़रूरत के अनुसार फायदे चुन सकेंगे।

पोस्टपेड प्लान की संभावना

इस नए प्रस्ताव के तहत वी के इंडीविजु़अल एवं फैमिली पोस्टपेड यूज़र चार एक्सक्लुज़िव कैटेगरीज़ में अपनी पसंद के प्रीमियम पार्टनर की ओर से फायदों की एक रेंज चुन सकते हैंः इस नए प्रस्ताव पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अवनीश खोसला, सीएमओ, वी ने कहा, ‘‘वी मैक्स इनोवेशन एवं उपभोक्ता उनमुख प्रयासों की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। इस अनूठे ‘चॉइस’ फीचर के साथ हम पोस्टपेड प्लान की संभावनाओं को नया आयाम देना चाहते हैं। इसके द्वारा हमारे यूज़र अपनी पसंद और ज़रूरत के अनुसार फायदे चुन कर सशक्त बन सकेंगे।

उपभोक्ताओं का उत्कृष्ट अनुभव

वी मैक्स न सिर्फ कनेक्टिविटी के फायदे देता है, बल्कि इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह उपभोक्ताओं को पैसा वसूल सेवाओं के साथ सबसे उत्कृष्ट अनुभव प्रदान कर उन्हें सशक्त भी बनाता है। अनुकूल ओटीटी सब्सक्रिप्शन, बेहतर सिक्योरिटी और लाईफस्टाइल जैसे फायदों के साथ हम ऐसा समग्र समाधान लेकर आए हैं, जो आज के यूूज़र्स की डिजिटल जीवनशैली के अनुरूप है। वी मैक्स हमारे उपभोक्ताओं को मूल्य, पावर एवं सुविधा उपलब्ध कराने और आज के डिजिटल दौर में उन्हें सशक्त बनाने के हमारे प्रयासों की पुष्टि करता है।’’

इसे भी पढ़ेंं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here