बिजनेस डेस्क । होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपने बिगविंग उपभोक्ताओं के लिए ‘एक्सटेंडेड वारंटी’ और ‘एक्सटेंडेड वारंटी प्लस’ प्रोग्रामों के लॉन्च के साथ उल्लेखनीय कदम ब-सजय़ाया है। इंटरोडक्टरी ऑफर के तहत नया वाहन खरीदने वाले पहले 10,000 उपभोक्ताओं को शून्य लागत पर एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम में एनरोल किया जाएगा। यह नो कोस्ट ऑफर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर पहले 10,000 नए हाईनैस सीबी350 एवं सीबी350आरएस उपभोक्ताओं के लिए (8 अगस्त 2023 से) वैद्य है। इससे न सिर्फ प्रीमियम सेगमेन्ट को नया आयाम मिलेगा बल्कि उद्योग जगत में नए बेंचमार्क भी स्थापित होंगे, जो उपभोक्ताओं को बेजोड़ फायदे देकर उनके मन की शंाति को सुनिश्चित करेंगे। उपभोक्ता वाहन की खरीद की दिनांक से 91 दिन से लेकर नौंवे साल तक फ्लेक्सिबल विंडो में ‘एक्सटेंडेड वारंटी प्लस’ भी ले सकते हैं।
व्यापक वारंटी कवरेज
इस प्रोग्राम के तहत उपभोक्ता को 10 साल का व्यापक वारंटी कवरेज और रीन्यूअल का विकल्प मिलेगा, जो वाहन को बेचने पर ट्रांसफर भी किया जा सकेगा। उपभोक्ताओं को वाहन की खरीद का लागत-ंउचयप्रभावी अनुभव प्रदान करने के लिए यह प्रोग्राम सुनिश्चित करेगा कि उपभोक्ता वाहन के नियमित में टेनेन्स से संतोषजनक अनुभव पा सकें। ‘एक्सटेंडेड वारंटी प्लस’ प्रोग्राम एक व्यापक कवरेज है जिसमें इंजन के उंची कीमत के कम्पोनेन्ट्स, ज़रूरी मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल पार्ट्स को कवर किया जाएगा। प्रत्यास्थता और विकल्प पेश करने वाला एक्सटेंड वारंटी प्लस प्रोग्राम उपभोक्ताओं के लिए तीन विकल्प लेकर आया हैः 7वें साल तक वाहन के लिए 3 साल की पॉलिसी; 8वें साल में वाहन के लिए 2 साल की पॉलिसी और 9वें साल में वाहन के लिए 1 साल की पॉलिसी। ये विकल्प सभी हाईनैस एवं सीबी350आरएस मोटरसाइकिलों के लिए 1,30,000 किलोमीटर तक का कवरेज देंगे।
इसे भी पढ़ेंं…