उपलब्धि:निसान ग्‍लोबल ईवी की बिक्री ने 1 मिलियन यूनिटों का आंकड़ा पार किया

129
Milestone: Nissan Global EV sales cross 1 million units
दैनिक ड्राइविंग के लिहाज़ से पर्याप्‍त क्रूज़‍िंग रेंज के लिए 50,000 से ज्‍यादा यूनिटों के ऑर्डर मिल चुके हैं।

बिजनेस डेस्क। निसान मोटर कंपनी लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक वाहनों की 1 मिलियन यूनिटों की ग्‍लोबल बिक्री दर्ज कराने की आज घोषणा की है। दिसंबर 2010 में निसान लीफ के लॉन्‍च के बाद से अब तक दुनियाभर में इसकी 650,000 यूनिटों की बिक्री दर्ज की जा चुकी है। फिलहाल इस मॉडल को जापान, अमेरिका और यूरोप में करीब 50 अलग-अलग बाजारों में बेचा जा रहा है, और दुनियाभर में ग्राहकों द्वारा इसे काफी पसंद किया जाता है।

नवीनतम डिजाइन

यहां तक कि अलग-अलग बाजारों में इसे कई प्रतिष्ठित पुरस्‍कारों से सम्‍मानित भी किया जा चुका है। 2022 में, निसान ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर निसान आरिया की बिक्री शुरू की थी। आरिया में निसान के नवीनतम डिजाइन मुहावरों और टैक्‍नोलॉजी का मेल समाया है

उल्‍लेखनीय है कि 2022 में, निसान ने जापान के मिनीव्‍हीकल मार्केट में पहली ईवी लॉन्‍च की थी। इसे अपने शानदार केबिन, शक्तिशाली लेकिन स्‍मूद एक्‍सलरेशन, बेहतरीन डिजाइन वाले इंटीरियर और दैनिक ड्राइविंग के लिहाज़ से पर्याप्‍त क्रूज़‍िंग रेंज के लिए 50,000 से ज्‍यादा यूनिटों के ऑर्डर मिल चुके हैं।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here