भोजीपुरा। यूपी के बरेली जिले में रविवार रात हुए दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में भाई- बहन समेत तीन लोगों की मौत हो गई। एक साथ तीन लोगों की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। यह हादसा भोजीपुरा थाना क्षेत्र में रविवार रात को हुआ। किसी वाहन की चपेट में आने से भाई -बहन सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
घर में मचा कोहराम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर की एक फैक्ट्री में काम करने वाले शिवानी (20) और उसका भाई अमन (15) निवासी कुंआटांडा धमनी भोजीपुरा, राजीव कुमार पुत्र सत्यप्रकाश निवासी जमुनिया जागीर थाना शेरगढ़ के साथ एक बाइक से बरेली की ओर आ रहे थे, जैसे ही उनकी बाइक भोजीपुरा के जेपीएम कॉलेज के पास पहुंची तो पीछे से एक वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
इसे भी पढ़ें..