लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा है कि मणिपुर की घटना ने देश की प्रतिष्ठा विश्व में गिराई है। 2 महीने से अधिक समय से मणिपुर आग में जल रहा है और अफसोस की बात है कि मणिपुर में लगातार बढ़ रहे संवैधानिक संकट पर संसद में कोई चर्चा नहीं हुई और न ही देश के प्रधानमंत्री ने सदन की कार्यवाही में शामिल होकर मणिपुर की घटना पर अपना वक्तव्य दिया। आज लखनऊ में जारी बयान में श्री दुबे ने कहा कि मणिपुर में केन्द्र सरकार की सारी गुप्तचर एजेंसियां पूरी तरह से फेल साबित हुई है मणिपुर की घटना के शर्मनाक वीडियो आने के बाद भाजपा को वोट देने वाली महिलाएं भी भाजपा के राज में खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी हैं।
मणिपुर में तत्काल बर्खास्त हो सरकार
उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा ने सामाजिक ताने बाने को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है और इस हिंसा ने दूसरे पूर्वोत्तर राज्यों में भी तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर दी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह के निर्देश पर मणिपुर में सरकार की तत्काल बर्खास्ती तथा सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में नरसंहार की जांच कराने, आदिवासियों, दलितों तथा गरीबों के साथ हो रहे उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाने व हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर रालोद ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
इसे भी पढ़ें..
- लखनऊ:दरोगा ने सर्विस पिस्टल से यूं समाप्त कर ली अपनी जीवनलीला
- यूपी: लखनऊ समेत इन जिलों में 10 अगस्त तक बंद रहेगी बिजली बिलिंग व्यवस्था
- लखनऊ: यूं बढ़ा डेंगू व मलेरिया का खतरा, अस्पतालों में 20 फीसदी बढ़े बुखार और सिर दर्द के मरीज