प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया, यहां लीलापुर में टैंकर की टक्कर से टेंपो सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायल है। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
बेकाबू टैंकर ने मारी टक्कर
लीलापुर के मोहनगंज बाजार में यह हादसा हुआ है। तेज रफ्तार टैंकर ने टैंपो में टक्कर मार दी। इससे टेंपो के परखचे उड़ गए। उसमें सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे के बाद टैंकर की गैस लीकेज हो गई। जिसके बाद रोड पर आवागमन बंद करवा दिया गया है।
इसे भी पढ़े..