लखनऊ। एक तो भीषण गर्मी.. उस पर बिजली की आंख मिचौली वाली व्यवस्था ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। भीषण गर्मी व बदहाल व्यवस्था से बिलबिलाए लोग बिजली कटौती पर आक्रोशित हैं। ऐसे ही आक्रोश के चलते रविवार देर रात राजधानी में कई उपकेन्द्रों का लोगों ने घेराव किया। दरअसल बीती रात बार-बार बिजली गुल होने पर भीड़ ने फैजुल्लागंज,उतरेठिया आशियाना, विकासनगर उपकेंद्र को घेर लिया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए बिजली उपकेंद्र में तैनात कर्मचारी भाग खड़े हुए। बाद में हंगामा की सूचना पर जब यहां पर पुलिस पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ।
गुस्साए लोगों ने उपकेन्द्र पर किया हंगामा
राजधानी के फैजुल्लागंज में बिजली कटौती से परेशान होकर बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और उपकेंद्र पर हंगामा करने के बाद एक्सईएन को घेर लिया। यहां पर एक्सईएन ने किसी तरह से लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया तो रात ही में उतरेठिया व अम्बेडकर उपकेंद्र पर लोग पहुंच गया। यहां पर काफी देर तक हंगामा हुआ। इस दौरान बिजली कर्मचारियों की लोगों से तीखी नोकझोक होने लगी तो वह भाग खड़े हुए।
उधर सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची तो आक्रोशित भीड़ पुलिस से ही भिड़ गयी और बिजली सप्लाई जारी करने की मांग पर अड़े गई। अंत में पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए लोगों को लाठियां फटकार कर मौके से खदेड़ दिया। तब जाकर बिजली कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
बदहाल व्यवस्था का यूं खामियाजा भुगत रहे लोग
इस तरह रात बारह बजे के बाद आशियाना और विकासनगर में बत्ती गुल होने से लोग सड़क पर उतर आए। आशियाना में तो लोगों ने सड़क जाम कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया। वहीं विकासनगर में लोगों ने एकत्र होकर उपकेंद्र पर हंगामा शुरू कर दिया। वहीं आजाद नगर उपकेंद्र के अंतर्गत कई ट्रांसफार्मर फुंक जाने की वजह से लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है। इससे परेशान होकर यहां भी लोगों ने उपकेन्द्र पहुंचकर हंगामा काटा।
इसी प्रकार से शहरी क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में बिजली गुल होने पर लोगों ने उपकेंद्र पहुंचकर अपना विरोध जताया। इंदिरा नगर और तकरोही में भी रात में बिजली की आवाजाही लगी रही। रात में इस भीषण गर्मी में बिजली की मिचौली के कारण लोग सो नहीं पा रहे है। वहीं सीएम के सख्त निर्देशों के बावजूद बिजली विभाग व्यवस्था बेहतर करने में नाकाम साबित दिख रहा है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें…
- लखनऊ: गर्मी व लू ने यूं किया बेहाल, बढ़ने लगी अस्पतालों में मरीजों की संख्या
- तिहरे हत्या से दहला मैनपुरी: पिता- बेटा और बहू की गोली मारकर हत्या, वजह खोजने में जुटी पुलिस
- बमबाज गड्डू का करीबी छह बम के साथ गिरफ्तार, जल्द हाथ आ सकता है माफिया का शूटर