दर्दनाक हादसा: मासूम बच्चियों को कुत्तों ने बनाया निवाला, एक की दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत नाजुक

171
An eight year old child was torn to death by dogs in Amroha, the blood of the family members boiled after seeing the dead body
मुंह, सिर और पैरों पर गहरे घाव कर दिए। शिव की मौके पर ही मौत हो गई।

आगरा। यूपी के आगरा जिले से सोमवार एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। यहां घर के बाहर खेल रही मासूम बच्चियों पर कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया।कुत्तों के नोंचने से एक बच्ची की मौत हो गई, वहीं एक जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है।घर के पास खेल रही पांच वर्षीय बच्ची को कुत्तों ने नोच डाला। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद खूंखार कुत्ते बालिका को खेत तक खींच ले गए थे। चीखें सुनकर बचाने गई एक अन्य छह वर्षीय बालिका को भी कुत्तों ने घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बचाने आई बच्ची को भी नोचा

घटना डौकी थाना क्षेत्र के कुई कुमरगढ़ गांव की है। गांव निवासी सुग्रीव सिंह की 5 वर्षीय पुत्री कंचन सोमवार को सहेली रश्मि (6) पुत्री प्रेमचंद के साथ घर के बाहर खेल रही थी। परिजन के मुताबिक इसी दौरान कुत्तों ने कंचन पर हमला कर दिया। कुत्ते उसे नोचते हुए खींचकर खेत की ओर ले गए। वहां भी गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर काटा। कंचन को बचाने दौड़ी रश्मि को भी कुत्तों ने घेर लिया। काटने से वह भी घायल हो गई।

खून से लथपथ पड़ी थी बच्चियां

चीखें सुनकर गांव के लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़े। ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्तों को भगाया। मौके पर खून से लथपथ पड़ी दोनों बालिकाओं को ग्रामीणों ने उठाया, लेकिन तब तक कंचन की मौत हो चुकी थी। सूचना पर एसीपी सौरभ सिंह, थानाध्यक्ष की अशोक कुमार भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बालिका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि हिंसक कुत्तों को पकड़ने के लिए वन विभाग को पत्र लिखा जाएगा। ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो सके। वहीं इस घटना से ग्रामीणों में कुत्तों के प्रति आक्रोश है। ग्रामीण खूंखार कुत्तों को अब गांव से भगाने में जुट गए है।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here