नागपुर,बिजनेस डेस्क। भारत के स्वदेशी ईकॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने फ्लिपकार्ट समर्थ पार्टनर सिंपलीदेसी के सहयोग से नागपुरए महाराष्ट्र में कल एक ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया। इस वर्कशॉप का मकसद स्थानीय कारीगरों तथा स्व.सहायता समूहों के कौशल विकास में मदद करने के अलावा उनके साथ जानकारी को साझा करना था जिससे उन्हें फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस का लाभ उठाकर अपने कारोबार को ऑनलाइन बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर मधुबाला को.फाउंडर सिंपलीदेसी दीनानाथ ठाकुर अध्यक्ष, सहरक भारती स्वप्निल जोशीए टेलीविजन कलाकार और रजनीश कुमारए एसवीपी एंड चीफ कार्पोरेट अफेयर्स ऑफिसर फ्लिपकार्ट ग्रुप उपस्थित थे।
स्व.सहायता समूहों को सशक्त बनाना
नागपुर में आयोजित इस वर्कशॉप का उद्देश्य ग्रामीण महिला शिल्पियों तथा स्व.सहायता समूहों को सशक्त बनाना उन्हें अपने कारोबारों को ऑनलाइन बढ़ावा देने में मदद पहुंचाना था। कार्यशाला वर्कशॉप में प्रतिभागियों को प्रोडक्ट लिस्टिंग और प्रभावी तरीके से ऑनलाइन कारोबार करने के तौर.तरीकों समेत फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस की पेशकश के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने पर मुख्य रूप से ज़ोर दिया गया था।
इसमें 1000 से अधिक ग्रामीण महिला शिल्पियों और स्व.सहायता समूहों ने भाग लिया। फ्लिपकार्ट अब तक राज्य के 50.000 से अधिक विक्रेताओं और फ्लिपकार्ट समर्थ प्रोग्राम के तहत् आने वाले 100 से ज्यादा विक्रेताओंजिनमें राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शिल्पियों के अलावा गैर.सरकारी संगठन और स्व.सहायता समूह शामिल हैंद्ध को देशव्यापी बाजार में पहुंच बनाने के तौर.तरीके सिखाने का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रदान कर चुका है।
ग्रामीण महिला शिल्पी
इस पहल से स्थानीय शिल्पियों एवं ग्रामीण स्तर पर महिलाओं द्वारा संचालित उद्यमों को ई.कॉमर्स मार्केटप्लेस में काम करने के तौर—तरीकों की जानकारी हासिल कर अपने कारोबारों को आगे बढ़ाने में मदद मिली है। मंगल प्रभात लोढाए माननीय पर्यटन एवं कौशल विकास उद्यमिताए महाराष्ट्र सरकार ने कहा हमारा मानना है कि ग्रामीण महिला शिल्पी और स्व.सहायता समूह ई.कॉमर्स मार्केटप्लेस के बारे में जानकारी हासिल करने अपने कारोबारों को बढ़ा सकते हैं जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
फ्लिपकार्ट की विशेषज्ञता और संसाधनों की मदद से आज की कार्यशाला में प्रतिभागियों को काफी कुछ सीखने का अवसर मिला। हमें उम्मीद है कि इससे उन्हें अपने कारोबारों को ऑनलाइन स्थापित करने का आत्मविश्वास हासिल होगा और साथ हीए वे अपने तथा राज्य के लिए भी एक समृद्धशाली भविष्य को तैयार करने में योगदान कर सकते हैं।
वर्कशॉप की सफलता के बारे में रजनीश कुमार एसवीपी एंड चीफ कार्पोरेट अफेयर्स ऑफिसर फ्लिपकार्ट ग्रुप ने कहा कि फ्लिपकार्ट देशभर में शिल्पियों एमएसएमई, एसएचजी तथा महिलाओं द्वारा संचालित उद्यमों को समर्थन देने एवं उनके लिए मूल्यसृजन को समर्पित है। हम आज की वर्कशॉप को मिले उत्साही रिस्पॉन्स से बेहद खुश हैं। फ्लिपकार्ट समर्थ के जरिए हमारा मकसद उन्हें अपने कारोबारों को बढ़ाने के लिए जरूरी जानकारी टूल्स तथा देशव्यापी बाजार तक एक्सेस का लाभ दिलाना है।
कुटीर उद्योगों को बढ़ावा
मधुबाला को.फाउंडर सिंपलीदेसी ने कहा सिंपलीदेसी में हम भारत के कुटीर उद्योगों के उत्पादों को बड़े पैमाने पर ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए समर्पित हैं। फ्लिपकार्ट के साथ भागीदारी ने हमें स्थानीय ग्रामीण महिला शिल्पियों तथा स्व.सहायता समूहों को सशक्त बनाने और उन्हें तेजी से बढ़ रहे ई.कॉमर्स उद्योग की बेहतर समझ विकसित करने के लिए जरूरी जानकारी तथा संसाधनों से सुसज्जित करने में सहायता दी है। हमारा मानना है कि इस प्रकार की कार्यशालाओं के आयोजन के जरिए हम इन्हें अपनी पूरी संभावनाओं को हासिल करने के साथ.साथ अपनी अनूठी और विविधतापूर्ण पेशकश को देशभर के ग्राहकों तक पहुंचाने में मदद करेंगे।फ्लिपकार्ट समर्थ का मकसद देशभर के 28 राज्यों में फैले लाखों शिल्पियों बुनकरों और सूक्ष्म.उद्यमियों के लिए सार्थक अवसरों को उपलब्ध कराने के साथ.साथ उन्हें वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।
300फीसदी तक की वृद्धि
यह प्रोग्राम समाज के हाशिए पर गुजर.बसर करने वाले समुदायों और समाज की बेहतरी के लिए कार्यरत संगठनों की मदद के लिए समर्पित है। 2019 में लॉन्च के बाद सेए फ्लिपकार्ट समर्थ ने लाखों महत्वाकांक्षी उद्यमियों को देशभर में मार्केट एक्सेस का लाभ दिलाया है। समर्थन ने केवल पिछले साल के दौरान ही अपने आधार में 300 फीसदी की बढ़त दर्ज करा ली है
और समर्थ के लाभान्वितों को अपने कारोबार में 300फीसदी तक वृद्धि करने में सहायता की है। यह राज्य तथा केंद्रीय मंत्रालयों विभागों और देशभर के अन्य निकायों जैसे कि ग्रामीण विकासय एमएसएमई विभागए उत्तर प्रदेशय उद्योग विभागए झारखंडए उत्तराखंडय वाणिज्य एवं उद्योग विभागए असमय तमिलनाडु एमएसएमई विभाग तथा जम्मू एवं कश्मीर व्यापार संवर्धन संगठन के साथ तालमेल के चलते मुमकिन हो सकता है।
फ्लिपकार्टए भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के अनुरूप लगातार अधिकाधिक एमएसएमई को ई.कॉर्म्स के दायरे में लाने की दिशा में काम कर रहा है। फ्लिपकार्ट ने स्थानीय विक्रेता समुदायों को अपने प्लेटफार्म पर देशभर के 450 मिलियन से अधिक ग्राहकों तक पहुंच दिलाते हुए उनकी आजीविका में सुधार करने और बदलाव लाने का लक्ष्य रखा है।
इसे भी पढ़ें…